Atiq Ahmed/ प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक अहमद को लेकर बुधवार की शाम करीब 6:00 प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल पहुंची। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की पुलिस की टीम माफिया अतीक अहमद को लेकर मंगलवार को साबरमती जेल से रवाना हुई थी और सड़क मार्ग से आज यहां पहुंची।
Atiq Ahmed
उन्होंने बताया कि अतीक अहमद को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डीके गौतम की अदालत में पेश किया जाना था लेकिन विलंब के कारण उसकी पेशी नहीं हो सकी।
उन्होंने कहा की बृहस्पतिवार को अतीक अहमद को अदालत में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए उसे पुलिस हिरासत में देने का अनुरोध किया जाएगा।
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक के अलावा उसके भाई अशरफ को भी बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है।
रास्ते में रोकी गई अतीक के भाई की वैन
अपराधियों की गाड़ी पलटने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच बुधवार को बरेली से प्रयागराज ले जाए जाते समय माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का वाहन कमलापुर थाने में रोका गया। यहां पुलिस लाइन के एसआईएमटी ने अशरफ को ले जा रहे वाहन की जांच कर ओके रिपोर्ट दी और फिर काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हो गया। वाहन की फिटनेस रिपोर्ट ओके आने पर अशरफ के चेहरे पर भी सुकून के भाव नजर आए।
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।