Thursday, 2 January 2025

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 दिवसीय दौरे पर पहुंचे लखनऊ, दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे

लखनऊ:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन महीने पूरा होने के बाद आज दुबारा उत्तर प्रदेश पहुंच चुके हैं। ये दौरा चार दिन…

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 दिवसीय दौरे पर पहुंचे लखनऊ, दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे

लखनऊ:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन महीने पूरा होने के बाद आज दुबारा उत्तर प्रदेश पहुंच चुके हैं। ये दौरा चार दिन तक चलता रहेगा। आपको बता दें कि वे 11:30 बजे विशेष विमान से एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश में पहुंचने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका काफी हर्षो उल्लास के साथ स्वागत किया। एयरपोर्ट से उनका काफिला रवाना हो गया। इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन पहुंचे। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 9वे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं।
कल के दिन 27 अगस्त को सरोजिनी नगर में स्थित मनोज कुमार पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करने जा रहे हैं। इसके अलावा वे एसजीपीजी आई के दीक्षांत समारोह में। भी शिरकत करने वाले हैं जिसके लिए वायुमार्ग के गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। इसके साथ वह राज्य आयुष विश्विद्यालय का शिलान्यास करने की तैयारी कर रहे हैं। वे ट्रेन से अयोध्या भी 29 को प्रेसिडेंशियल ट्रेन से पहुचेंगे जहां पर वो रामलला का दर्शन करने के बाद अयोध्या कॉन्क्लेव का उद्घाटन भी करेंगे।

Related Post