Sunday, 30 March 2025

Saharanpur : अनियंत्रित कार ढाबे में घुसी, ढाबा मालिक की मौत

सहारनपुर (उप्र)। सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ढाबे में जा घुसी। उसकी चपेट में…

Saharanpur : अनियंत्रित कार ढाबे में घुसी, ढाबा मालिक की मौत

सहारनपुर (उप्र)। सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ढाबे में जा घुसी। उसकी चपेट में आने से ढाबा मालिक की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।

Saharanpur

Political : भाजपा को यह मानना अच्छा लगता है कि सत्ता में हमेशा वही रहेगी : राहुल गांधी

पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम को थाना रामपुर मनिहारान के तहत सहारनपुर राजमार्ग पर दिल्ली की ओर से तेज गति से आ रही एक कार सड़क किनारे बने एक ढाबे में जा घुसी और उसकी चपेट में आने से ढाबा मालिक राजेश उर्फ पप्पू की मौत हो गई।

Saharanpur

Job Update – IOCL में एग्जीक्यूटिव के पद पर निकली बंपर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे कर सकते हैं आवेदन

उन्होंने बताया कि इसके बाद कार पलट गई, जिससे कार में सवार तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गये। मौके पर मौजूद राहगीरों ने कार में सवार चारों घायलों को किसी तरह बाहर निकाला । जैन ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post