Wednesday, 4 December 2024

Saharanpur News : किसान कल्याण मेले में कृषकों को किया गया सम्मानित

Saharanpur News : Kisan Kalyan Mela : रामपुर मनिहारान विधानसभा के विधायक  देवेन्द्र निम ने कहा कि सरकार किसानों के…

Saharanpur News : किसान कल्याण मेले में कृषकों को किया गया सम्मानित

Saharanpur News : Kisan Kalyan Mela : रामपुर मनिहारान विधानसभा के विधायक  देवेन्द्र निम ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए पूरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनेे के तुरंत बाद प्रदेश के 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रूपए का बैंक कर्ज माफ किया। उन्होंने कहा कि किसानों का वह कर्ज पिछली सरकारों की देन था। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों ने किसानों को खुशहाल करने का काम किया है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं में से लगभग चार दर्जन योजनाओं में प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
विधायक देवेन्द्र निम आज यहां रामपुर मनिहारान विकास खण्ड में आयोजित गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर किसान कल्याण मेले Kisan Kalyan Mela में किसानों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर किसानों को कृषि विभाग की योजना के अन्र्तगत कलस्टर प्रदर्शनों में चयनित कृषकों को 03-स्प्रेयर मशीन व अन्य योजनाओ में 15-सरसों मिनिकिट व कृषि रक्षा अनुभाग द्वारा 02-ट्राईकोड्रर्मा, बिबेरिया बेसियाना, जैविक रसायनो, स्प्रेयर मशीन का वितरण, 10 विशिष्ट कार्य करने वाले कृषकों को प्रमाण देकर सम्मानित किया गया।
उप निदेशक कृषि डाॅ. राकेश कुमार ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आधार इनवैलिड, नाम मिसमैच तथा ओपन सोर्स से प्राप्त प्रार्थना पत्र के सत्यापन हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। मेले आए किसान का मौके पर ही निस्तारण कर पोर्टल में सुधार किया गया, जिससे कृषकों को योजना का लाभ मिलना आरंभ हो सकें। किसान कल्याण मिशन अन्तर्गत कृषकों के हित में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर ग्राउण्ड टू फार्म प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड भांकला, को फार्म मशीनरी बैंक पर 80 प्रतिशत अनुदान कुल लागत का 12 लाख रूपये का चयन पत्र, अवनीश शर्मा-रिपर कम्बाईन्डर, सतपाल- सोलरपम्प, सुरेन्द्र कुमार आत्मा योजना प्रदर्शन, रविन्द्र कुमार पुत्र रामपाल सिंह कस्टम हायरिंग सैन्टर का प्रमाण पत्र विधायक श्री देवेन्द्र कुमार निम के द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में कृषि, पंचायत, एस.बी.आई. रामपुर, प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पूजा स्वयं सहायता समूह, राधा स्वयं सहायता समूह, समाज कलयाण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, गन्ना विभाग, बाल विकास, जिला सहकारी बैक, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, खाद्य आपूर्ति, मिशन शक्ति, सिद्वार्थ गैस एजेन्सी, ग्राउण्ड टू फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी आदि द्वारा अपने सम्बन्धित गतिविधियों को दर्शाते हुये स्टाॅल लगाये गयें। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल, एडीओ श्री विरेन्द्र कुमार, संजय प्रधान, गजेन्द्र पंवार, मनोज शर्मा सचिव रामपुर, संजय चैयर मैन, डा॰ अजीत राठी, सचिन कुमार आदि उपस्थित थें।

Related Post