Friday, 26 April 2024

Saharanpur News : अध्यापकों को कोरोना की दूसरी डोज लगवाना जरुरी, डीएम ने दिए आदेश

Saharanpur News : जिलाधिकारी अखिलेश सिंह DM Akhilesh singh ने कहा कि सभी स्कूलों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित…

Saharanpur News : अध्यापकों को कोरोना की दूसरी डोज लगवाना जरुरी, डीएम ने दिए आदेश

Saharanpur News : जिलाधिकारी अखिलेश सिंह DM Akhilesh singh ने कहा कि सभी स्कूलों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग की प्राथमिकता के अनुसार सभी विद्यालयों के शौचालय साफ-सुथरे एवं क्रियाशील रहें। सभी विद्यालयों के हैण्डपम्प भी सुचारू रूप से काम करते रहें।
डीएम अखिलेश सिंह आज कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन अध्यापकों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लग गयी है। उन्हें सितम्बर माह में ही द्वितीय डोज लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का निरीक्षण कर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में संबंधित स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। विद्यालयों में पठन पाठन की सामग्री समय से उपलब्ध करायी जाए तथा दीक्षा एप के उद्देश्यों को पूर्ण किया जाए। उन्होंने मिशन ई-पाठशाला को निरन्तर संचालित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में मानक के अनुरूप खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जाए तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान कमियां पायी गयी तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी तथा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post