Thursday, 26 December 2024

Saharanpur news : अब सहारनपुर में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि कोविड संवेदीकरण, ज्वर पीडित व्यक्तियों, कोविड तथा क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, नियमित…

Saharanpur news : अब सहारनपुर में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि कोविड संवेदीकरण, ज्वर पीडित व्यक्तियों, कोविड तथा क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हे लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मास्क न लगाने तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर सख्ती से जुर्माना लगाया जाए।
डीएम अखिलेश सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में 7 सितम्बर से 16 सितम्बर तक चलने वाले स्वास्थ्य विभाग के विशेष अभियान की तैयारियों के संबंध में समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्लस पोलियो अभियान की तर्ज पर विगत वर्ष जिले में संचालित अभियान के समान ही इस वर्ष भी यह अभियान कार्य योजना बनाकर आवासों का गृह भ्रमण सुनिश्चित करते हुए संचालित किया जाए। जनपद के स्वास्थ्य विभाग एवं स्वास्थ्य संगठन के सर्विलासं मेडिकल ऑफिसर के द्वारा प्लस पोलियो अभियान के अनुसार माइक्रो प्लान तैयार कर मानव संसाधन यथा स्थान तैनात किया जाए एवं मैपिंग का कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि इस कोविड विशेष अभियान में प्लस पोलियो के एक दिवस का दो कार्य दिवस में संपादित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ के द्वारा माइक्रो प्लान मैपिंग अनुश्रवण पर्यवेक्षण एवं रिपोर्टिंग के लिए प्रत्येक स्तर पर तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सुनील वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Post