Wednesday, 8 January 2025

Radha Swami Satsang : सहारनपुर में संत गुरु गुरिंदर सिंह ढिल्लों का सत्संग आज से

Radha Swami Satsang :  सहारनपुर में 15,16 मार्च को दो दिवसीय राधा स्वामी सत्संग का आयोजन होना है, करोना के…

Radha Swami Satsang : सहारनपुर में संत गुरु गुरिंदर सिंह ढिल्लों का सत्संग आज से

Radha Swami Satsang :  सहारनपुर में 15,16 मार्च को दो दिवसीय राधा स्वामी सत्संग का आयोजन होना है, करोना के बाद यह प्रथम सत्संग आयोजन है, जो दो दिन तक चलेगा। इस हेतु सत्संग का धर्म लाभ उठाने के लिए देश-विदेश से संगत यहां पहुंच रही है। राधा स्वामी सत्संग के लिए सहारनपुर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सहारनपुर के साथ पंजाब से आए राधा स्वामी सत्संग के सिक्योरिटी प्रमुखों ने सहारनपुर में आकर सुरक्षा की कमान संभाल ली है।

सहारनपुर का पूरा प्रशासनिक अमला एसएसपी समेत आला अधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से सत्संग आयोजन पर नजर बनाए रखेंगे। सत्संग में 6 लाख सत्संग अनुयायियों के सहारनपुर पहुंचने का अनुमान है। सहारनपुर राधा स्वामी सत्संग डेरे में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भीड़ और सुरक्षा के ऐतिहातन शहर के अंदर अव्यवस्था ना फैले इस हेतु रूट डायवर्शन किया गया है। अंबाला रोड से जो लोग देहरादून, हरिद्वार या दिल्ली की तरफ जाने वाले हैं उनको शहर के अंदर से एंट्री नहीं है, बाहर से ही ट्रैफिक को निकाला गया है। इसी तरह से देहरादून की तरफ से आने वाले या हरिद्वार की तरफ से आने वाले वाहन जिनको हरियाणा पंजाब हिमाचल की तरफ जाना है उनको भी बाईपास से रूट डायवर्जन कर शहर के बाहर से ही निकाला जा रहा है। जिससे शहर के भीतर भीड़भाड़ और आने जाने वालों के लिए समस्या उत्पन्न ना हो।

Radha Swami Satsang :

 

6 लाख लोगों के लिए राधा स्वामी सत्संग भवन पूरी तरह से तैयार है। साथ ही शहर का प्रशासनिक अमला भी लोगों के सुरक्षा स्वागत के लिए तैयार है। सत्संग प्रेमियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसीलिए सत्संग परिसर में ही एक पुलिस स्टेशन बनाया गया है जहां सारा कार्य एसपी सिटी सहारनपुर की निगरानी में रहेगा। भक्तजनों व सत्संग प्रेमियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसलिए राधा स्वामी सत्संग भवन के सेवादारों ने भी पूरी तरह से कमान संभाल ली है और प्रत्येक चौक चौराहे व शहर की मेन सड़कों पर राधा स्वामी सत्संग के सेवादार कार्यभार संभाले हुए हैं। कोई यदि रास्ता पूछता है तो सेवादार हाथ जोड़कर राधास्वामी करते हुए रास्ता बताते हैं। संगत को किसी तरह की परेशानी ना हो इसीलिए अतिरिक्त बसें लगाई गई। शहर में भीड़ भाड़ को देखते हुए स्कूल कॉलेजों में दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

15 मार्च को राधा स्वामी सत्संग ब्यास प्रमुख सतगुरु संत श्री गुरिंदर सिंह ढिल्लो राधा स्वामी सत्संग परिसर सहारनपुर में दर्शन देंगे और प्रसाद का वितरण किया जाएगा, साथ ही पाठी पाठ और सत्संग करेंगे।

16 तारीख में महाराज बाबा सतगुरु श्री गुरिंदर सिंह ढिल्लों सत्संग फरमाएंगे। जिसको सुनने के लिए विभिन्न प्रांतों से लोग सहारनपुर पहुंच रहे हैं सहारनपुर शहर का माहौल राधास्वामी मय हो गया है। इस धरा पर आंनद ध्यान ज्ञान भजन सुमिरन की बयार बह रही है।

Rashifal 15 March 2023–गणेश जी की कृपा से आज खुलेंगे इन राशियों के किस्मत के द्वार

Related Post