Saharanpur news: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक युवती को मोबाइल पर बात करना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी जान से गवांनी पड़ी। मोबाइल पर बात कर रही युवती की उसके भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस फरार हत्यारोपी भाई की तलाश में जुटी हैं।
Saharanpur news
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। मौके पर फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने घटना स्थल से नमूने लिए। इसके बाद फारेंसिक टीम जिला अस्पताल पहुंची। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के सामने ही जांच के लिए शव से भी कुछ नमूने लिए है।
मोबाइल चलाने पर भाई ने मारी गोली
दरअसल मामला सहारनपुर जिले के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम की है। रविवार की रात एक 18 वर्षीय मुस्कान किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। जिसको देखने पर उसके भाई ने मोबाइल पर बात करने को मना किया। जिसको लेकर दोनों बहन भाई के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद उसके भाई आदित्य ने अवैध तमंचे से अपनी बहन के सिर में गोली मार दी। फिर मौके से फरार हो गया। गोली लगने की आवाज सुनकर मां दौड़ती हुई उस कमरे में पहुंची, जहां मुस्कान थी। देखा कि वह खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी हुई है। मां ने चीख-पुकार मचाई तो आस-पास के लोग भी वहां आ पहुंचे। इसके बाद परिजन तुरंत मुस्कान को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बयान बदल रही थी मां
मृतका की मां बबली ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बेटी को मोबाइल चलाने से मना किया था। लेकिन बेटी के नहीं मानने पर उसके लड़के ने गोली मार दी। हत्यारोपी लड़का अपनी बहन मुस्कान से छोटा है और वह अपनी बुआ के पास सहारनपुर के ही थाना सरसावा क्षेत्र के छापुर गांव में रहता है। हालांकि बाद में बबली ने अपना बयान बदलते हुए मीडिया को बताया कि अंधेरे में किसी ने उसका बेटी को गोली मार दी। उसने कहा कि वह गोली मारने वाले को नहीं जानती है।
बेटे को किया बचान का प्रयास
सहारनपुर के शेखपुरा कदीम निवासी बबीता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना इसलिए नहीं दी थी कि उसकी बेटी मुस्कान तो चली गई। अब बेटा जेल ना जाए। जब बात पुलिस तक पहुंच गई तो बबीता ने पुलिस को शुरुआत में बताया कि घर में लाइट नहीं थी। अंधेरे में दो युवक आए और बेटी को गोली मारकर चले गए। लेकिन बाद में बबीता टूट गई और उसने सही घटना का पर्दाफाश किया।
हत्यारोपी भाई की तलाश में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि घटना रविवार रात 8:15 बजे की है। उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक मां अपनी बेटी को लेकर यहां पहुंची है। लड़की के सिर पर गोली लगी है। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही लड़की की मौत हो चुकी थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। वहीं, मृतका की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने कहा कि हमने पुलिस की कुछ टीमों को आरोपी को ढूंढने के लिए लगा दिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नोएडा में हर महीने 3 महिला और 6 बच्चियां बनती हैं हवस की शिकार
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।