Tuesday, 16 April 2024

saharanpur news : सहारनपुर में बढ़ा वायरल फीवर का प्रकोप, 2612 नए बुखार के रोगी मिले

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की 11748 टीमों ने छह लाख 22 हजार से ज्यादा लोगों…

saharanpur news : सहारनपुर में बढ़ा वायरल फीवर का प्रकोप, 2612 नए बुखार के रोगी मिले

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की 11748 टीमों ने छह लाख 22 हजार से ज्यादा लोगों की घर-घर जाकर जांच की जिसमें 2612 बुखार के रोगी मिले।
जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच में डेंगू और मलेरिया का कोई भी रोगी नहीं मिला। उन्होंने बताया कि 1741 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें सभी रोगी स्वस्थ मिले।
इस बीच सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने बताया कि जिला कोरोना मुक्त है। पिछले दस दिन से कोई भी नया रोगी सामने नहीं आया है और जिले भर में डेंगू और मलेरिया के लार्वा मारने के लिए कीनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला महिला अस्पताल में 960 एमपीएम का आक्सीजन का संयंत्र शुरू हो गया है। इसका उद्घाटन भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने किया। इस मौके पर डा.नवदीप सिंह गुप्ता,अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. अनिता जोशी, चिकित्सा अधीक्षक डा. आभा वर्मा,डा. प्रवीण कुमार, डा. डाली कपूर और मंजू श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Related Post