मेरठ: मेरठ (Meerut NEWS) में एसएसपी (SSP) प्रभाकर चौधरी ने अगले आदेश तक सोतीगंज के बाजार को बंद करने का फैसला लिया है। सोतीगंज व्यापार मंडल के 11 पदाधिकारियों और 20-25 व्यापारियों को शनिवार शाम सदर थाने बुलाया गया था। इन लोगों को निर्देश दिए गए कि अगले आदेश तक सोतीगंज की दुकानों (SHOPS) को अगले आदेश तक बंद रखने का जिक्र किया गया है। हवाला दिया गया कि इन दुकानों पर चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स बेचे जाते हैं। थाने में वेरिफिकेशन (VERIFICATION) के बाद ही दुकानों को खोला जाएगा।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चेतावनी दिया है कि यदि दुकानें खोली गईं, तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है। हालांकि व्यापारियों ने इसका विरोध जताया और रोजगार का हवाला देते हुए सोतीगंज की दुकाने खोलने की परमिशन (PERMISSION) मांगी गई है। हालांकि मौजूद अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि इस संबंध में बात करनी है तो उच्च अधिकारियों से करनी चाहिए। निर्देश दिए गए हैं कि रविवार से सोतीगंज की कोई दुकान नहीं खुलनी चाहिए।
एसपी कैंट सूरज राय ने बता दिया है कि वाहन चोरी (VEHICLES STOLEN) के विभिन्न मामले सोतीगंज में आया है। यहां चोरी के वाहन भी ऑन डिमांड काटकर पार्ट्स (MOTOR PARTS) में बेच लिया जाता है। कई लोगों के नाम सामने आ चुके हैं जबकि कई पुलिस (POLICE) के रडार पर पहुंच गए हैं। अब तक शातिर कबाड़ी हाजी गल्ला समेत कई पर अब तक कार्रवाई हो चुकी है।
पिछले तीन माह से सोतीगंज में पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है। अब अधिकारियों ने सोतीगंज के बाजार को अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिया गया है। सभी दुकान मालिकों का पुलिस ने नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले दुकान के सामान के संबंध में पुलिस थाने में रिकॉर्ड जमा करवाने की आवश्यकता होगी, कबाड़ी वेरिफिकेशन के बाद ही दुकानें खोल सकेंगे।