NOIDA CRIME: दो पशु चोर गिरफ्तार, चोरी की भैंस बरामद

09 03 2022 animal thief 22530631
NOIDA CRIME
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 FEB 2023 08:53 PM
bookmark
NOIDA CRIME: ग्रेटर नोएडा। देहात क्षेत्रों में पशु चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर पशु चोरों को थाना दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पशु चोरी की घटना में प्रयुक्त एक छोटा हाथी (टेंपो) व चोरी की भैंस बरामद की है।

NOIDA CRIME

ग्राम सलारपुर निवासी राम सिंह गत 15 फरवरी को अपनी भैंसों को सपोर्ट सिटी के गेट नंबर 1 के पास खुले मैदान में चरा रहे थे। राम सिंह गांव के ही एक व्यक्ति से बात करने लगे। इस दौरान उनकी भैंस चरते हुए आगे चली गई। कुछ देर बाद जब वह भैंसों के पास पहुंचे तो उन्हें एक भैंस कम दिखाई दी। रामसिंह ने अपनी भैंसों की तलाश शुरू की तो दो युवक उनकी भैंस को छोटा हाथी (टेंपो) में ले जाते हुए दिखाई दिए। रामसिंह ने उनका पीछा किया लेकिन वह भाग निकले। इस संबंध में राम सिंह ने थाना दनकौर में मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर राम सिंह द्वारा उपलब्ध कराए गए टेंपो के नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की। मुखबिर की सूचना के आधार पर अमन पुत्र अली व नदीम पुत्र मुस्ताक निवासी ऊंची दनकौर को सलारपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी की वारदात में प्रयुक्त छोटा हाथी व चोरी की भैंस को भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी शातिर पशु चोर हैं और जंगल में चर रहे पशुओं को चुराने की वारदात को अंजाम देते हैं।

NOIDA ENCOUNTER:लूट के इरादे से घूम रहे दो शातिर बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

अगली खबर पढ़ें

NOIDA ENCOUNTER:लूट के इरादे से घूम रहे दो शातिर बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

2aab55bc 5b48 4a9b 9c39 e7063f4a9b7a
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 FEB 2023 08:34 PM
bookmark
NOIDA ENCOUNTER: नोएडा। लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे दो शातिर बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।

NOIDA ENCOUNTER

डीसीपी नोएडा जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि केटीएम बाइक पर सवार दो बदमाश किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से बॉटनिकल गार्डन के पास घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस बॉटनिकल गार्डन पहुंची तो बाइक सवार दोनों युवक भाग निकले। पीछा करने पर जीआईपी मॉल के पास वाले सुनसान रास्ते पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। [caption id="attachment_68264" align="aligncenter" width="720"]NOIDA ENCOUNTER NOIDA ENCOUNTER[/caption] डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश का नाम विशाल है और वह गाजियाबाद का रहने वाला है। इस पर लूट के करीब 17 मुकदमें पंजीकृत हैं। विशाल ने अपने साथी दानिश के साथ मिलकर गत 3 फरवरी को थाना क्षेत्र में उबर कैब से जा रही एक महिला से पर्स लूटने का प्रयास किया था। लूट का विरोध करने पर महिला घायल हो गई थी। विशाल के फरार साथी दानिश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है। मौके से तमंचा कारतूस व केटीएम बाइक बरामद हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NOIDA CRIME NEWS: एसटीएफ हेड कांस्टेबल की कार लूटने वाले 5 अंतरराज्यीय लुटेरे दबोचे

अगली खबर पढ़ें

NOIDA CRIME NEWS: एसटीएफ हेड कांस्टेबल की कार लूटने वाले 5 अंतरराज्यीय लुटेरे दबोचे

5986fc19 e584 451e 9c33 0f80d8582d37
NOIDA CRIME NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 FEB 2023 07:52 PM
bookmark
NOIDA CRIME NEWS: नोएडा। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हेड कांस्टेबल की लूटने वाले पांच अंतरराज्यीय लुटेरों को एसटीएफ व थाना बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चार तमंचे, कारतूस, चाकू, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त इको कार व अन्य सामान बरामद किया है।

NOIDA CRIME NEWS

एडीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ गौतमबुद्धनगर टीम ने थाना बीटा-2 पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई के बाद एटीएस गोल चक्कर से इको कार सवार पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में लुटेरों ने अपने नाम निखिल, लोकेश, रोहित, सोनू उर्फ सोहन पाल व सुकेश बताया। इनके पास से लूट की घटना में प्रयुक्त इको कार, 9एमएम के तीन कारतूस, एक वाईफाई जियो, बैग, कागजात, तमंचे, कारतूस, मोबाइल फोन बरामद हुए। एडीसीपी ने बताया कि 22 मई 2022 को थाना बीटा-2 क्षेत्र से एसटीएफ के हेड कांस्टेबल की इटियोस कार लूट ली गई थी। कार में हेड कांस्टेबल का पर्स, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात, सर्विस पिस्टल की स्पेयर मैगजीन, 10 कारतूस, जिओ कंपनी का वाईफाई, सरकारी मोबाइल आदि रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि गत 22 जून 2022 को थाना बीटा-2 पुलिस ने सेक्टर चाई बी ब्लॉक के पास से लूटी गई इटियोस कार को लावारिस हालत में बरामद कर लिया था। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ व थाना पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान वारदात में राजू नामक युवक के भी शामिल होने की बात बताई। राजू बुलंदशहर में हुई एक हत्या के मामले में पिछले दो माह से बुलंदशहर जेल में निरूद्ध है। उसके खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए बदमाशों ने कई अन्य लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

INDOR SAMACHAR: 20 माह जेल में रखने पर 20-20 लाख मुआवजा