Thursday, 4 July 2024

Train Accident: इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन में पलटी मालगाड़ी, हादसे होने से पटरियों पर बिखरा कोयला

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भरथना रेलवे स्टेशन के करीब शनिवार दोपहर एक मालगाड़ी में भयानक हादसा…

Train Accident: इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन में पलटी मालगाड़ी, हादसे होने से पटरियों पर बिखरा कोयला

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भरथना रेलवे स्टेशन के करीब शनिवार दोपहर एक मालगाड़ी में भयानक हादसा (Train Accident) हो गया। इस दौरान मालगाड़ी की बात करें तो 13 डिब्बे पटरी से उतर चुके हैं। इस वजह से दिल्ली हावड़ा रूट पर जा रही गाड़ियां प्रभावित होने वाली है। जानकारी के मुताबिक भरथना रेलवे स्टेशन के करीब मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद हादसा हुआ था।

इन डिब्बो में देखा जाए तो कोयला (Train Accident) रखा था पटरियों पर बिखरा पड़ा हुआ था। बता दे कि कई पटरियां भी टूट चुकी है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी कोयला लोड करने के बाद कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया था। इस घटना की खबर पाने के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं।

शाम तक ठीक होने वाली है पटरी

रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दिया है कि दुर्घटना के बाद ट्रेन को दिल्ली, आगरा और झांसी से रवाना किया जा चुका है। देर शाम तक पटरी के ठीक होने का दावा किया जा चुका है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि हादसे की वजह से नई दिल्ली-हावड़ा लाइन प्रभावित हो चुकी है। यातायात को जल्द से जल्द बहाल करने को लेकर काम चल रहा है। वहीं इस रूट पर कई ट्रेने देरी से चलाए जाने का फैसला लिया गया है।

इस रुट से गुजरती है सैकड़ो ट्रेन

दिल्ली-हावड़ा रूट देश के सर्वाधिक व्यस्तम रेलवे मार्गों में से एक माना जा रहा है। इसी रूट से सबसे ज्यादा गाड़ियां कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी से जाते हुए बिहार व बंगाल तक जाती है।

इस दुर्घटना की वजह से फंसे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दिया है कि पटरियों को ठीक करने का काम हो रहा है। देश में कोयले की संकट की वजह से रेलवे की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं मालगाड़ी की मदद से ज्यादा से ज्यादा कोयले की सप्लाई हो रही है।

Related Post