UP IAS officer transfer : लखनऊ। शासन ने देर रात 5 आईएएस (IAS) अधिकारियों के भी तबादले कर दिए हैं। विशेष सचिव चिकित्सा विभाग के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल को बांदा जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही आईएएस दिव्यप्रकाश गिरी को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश को स्टाफ ऑफिसर प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार बनाया गया है।
UP IAS officer transfer
आईएएस संयुक्ता समद्दार जो कि प्रतिक्षरत थी, उन्हें आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर दिल्ली बनाया गया है। आईएएस कृष्ण कुमार विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश शासन, विचाराधीन सदस्य न्यायिक परिषद को उनके पूर्ववर्ती पद पर ही नियुक्त किया गया। आईएएस आनंद कुमार विशेष सचिव संस्कृति विभाग यूपी को सदस्य न्यायिक परिषद बनाया गया है।
शासन ने पीसीएस अफसर भी बदले
शासन की तबादला एक्सप्रेस के तहत कई पीसीएस अफसरों को भी बदला गया है। राकेश सिंह एडीएम वित्त बाराबंकी से एडीएम प्रशासन रायबरेली, अरुण कुमार सिंह ओएसडी एलडीए से एडीएम वित्त बाराबंकी, शमशाद हुसैन मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर से अपर आयुक्त मेरठ, शैलेंद्र मिश्रा एडीएम वित्त भदोही से मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर, वीरेंद्र मौर्य सिटी मजिस्ट्रेट जालौन से एडीएम वित्त भदोही, रामप्रकाश एसडीएम आगरा से सिटी मजिस्ट्रेट जालौन, अनूप कुमार सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर से एडीएम सिटी आगरा, मंगलेश दुबे एसडीएम बलरामपुर से सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर, देवेंद्र प्रताप सिंह अपर आयुक्त सहारनपुर से एडीएम वित्त बलिया, जयनाथ मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) गोंडा से उप निदेशक दिव्यांगजन निदेशालय लखनऊ, महेश प्रकाश एसडीएम अम्बेडकरनगर से सीआरओ गोंडा, नीता यादव सीआरओ बस्ती से कमांडेंट नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ तथा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी एसडीएम बहराइच से सीआरओ बस्ती के पद पर भेजे गए हैं।
UP PPS Transfer : यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 30 PPS अफसरों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
Online Girlfriend : ऑनलाइन ‘प्रेमिका’ ने युवक को लगाया डेढ़ लाख रुपये का चूना
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।