Thursday, 16 January 2025

UP IAS officer transfer: नोएडा के डीएम सुहास एलवाई का तबादला, मनीष कुमार वर्मा बने नए डीएम

UP IAS officer transfer: लखनऊ/ नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई का तबादला कर दिया गया है। इनके साथ…

UP IAS officer transfer: नोएडा के डीएम सुहास एलवाई का तबादला, मनीष कुमार वर्मा बने नए डीएम

UP IAS officer transfer: लखनऊ/ नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई का तबादला कर दिया गया है। इनके साथ ही प्रदेश 14 आईएएस अधिकारी बदले गए हैं। इनमें कई जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। जौनपुर में कलेक्टर के पद पर तैनात मनीष वर्मा को नोएडा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। मनीष कुमार वर्मा 2011 बेच के आईएएस अधिकारी हैं।

UP IAS officer transfer

उत्तर प्रदेश शासन से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 14 आईएएस अफसरों को बदल दिया गया है। इनमें गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई भी शामिल हैं।

सब जानते हैं कि सुहास एलवाई लंबे अर्से तक गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी रहे हैं। वें बैडमिंटन के एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। हाल ही में पैराबैडमिंटन में देश के लिए कांस्य पदक भी जीता है। सुहास को कुछ महीनों पहले ही पदोन्नति मिली थी, अब वे सचिव स्तर के अधिकारी हो गए हैं। सुहास एलवाई को लखनऊ में खेल सचिव के पद पर तैनात किया गया है।

शामली जिले की जिलाधिकारी जसप्रीत कौर को सुलतानपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। रविंद्र कुमार को अब डीएम शामली के पद पर भेजा गया है। प्रदेश के प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नरेंद्र भूषण को उत्तर प्रदेश का नया औद्योगिक विकास आयुक्त व प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। श्री भूषण के स्थान पर अजय चौहान को पीडब्ल्यूडी विभाग का प्रमुख ​सचिव नियुक्त किया गया है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post