खुशखबरी : अब इन उम्मीदवारों को भी मिलेगा यूपी पुलिस भर्ती में मौका

UP Police Bharti 2023
UP Police Bharti 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 FEB 2024 05:31 PM
bookmark
UP Police Bharti 2024 : यूपी पुलिस भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित कि जानी है। लेकिन उससे पहले यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आई है। जानकारी के मुताबिक अब वह अभ्यर्थी भी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में हिस्सा ले सकेंगे, जिनके फॉर्म में किसी भी तरह की गलती हुई थी। इस बारे में परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े सभी जिम्मेदारों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से पत्र भेज दिया गया है।

उम्मीदवारों की होगी क्रॉस चेकिंग

यूपी पुलिस भर्ती 2024 के लिए जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों के आवेदन में नाम, लिंग, फोटो में किसी तरह की कमी या गलती रह गई हो, परीक्षा केंद्र पर उन्हें बायोमीट्रिक, फेशल रिकॉग्निशन, मूल पहचान पत्र और आधार कार्ड के जरिए क्रॉस चेक किया जाए। जिन उम्मीदवारों की फोटो अपलोड से संबंधित गलती है, उन्हें अंडरटेकिंग लेकर परीक्षा देने दिया जाए।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करना न भूलें

इसके साथ ही यूपी पुलिस भर्ती 2024 में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों से कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है, वह सभी जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को यूपी पुलिस भर्ती 2024 परीक्षा के कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के अलावा एक आईडी प्रूफ भी लेकर जाने को कहा गया है। साथ ही परीक्षा केंद्र पर एग्जाम शुरू होने से 1 घंटे पहले पहुंचने होगा। क्योंकि एग्जाम में देर से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

जारी हुआ JEE Main 2024 का रिजल्ट, इतने छात्र हुए सफल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में चलेगी तबादला एक्सप्रेस, बदले जाएंगे सैकड़ों अफसर

32 5
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 FEB 2024 02:14 PM
bookmark
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि उत्तर प्रदेश में जल्दी ही बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के तबादलों का यह सिलसिला शुरू हो चुका है। सोमवार (19 फरवरी 2024) से तबादला एक्सप्रेस तेजी के साथ चलेगी। इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में लम्बे अर्से से तैनात अधिकारी हटाए जांएगे। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के विभिन्न विभागों में 400 से अधिक अधिकारी तीन साल से अधिक समय से एक ही पद पर जमे हुए हैं।

चुनाव आयोग ने दिया निर्देश

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग ने एक विशेष निर्देश जारी किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की ओर से उत्तर प्रदेश शासन को यह निर्देश जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 3 साल से अधिक समय से एक ही जिले में तैनात अधिकारियों को हटाने के लिए शासन को पत्र लिखा है। प्रदेश के 75 में से 43 जिलों में बड़ी संख्या में अधिकारी 3 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। Uttar Pradesh News भारत निर्वाचन आयोग ने 21 दिसंबर 2023 को 3 साल से एक ही जिले में तैनात मतदान व मतगणना व्यवस्था संबंधित अधिकारियों का तबादला करने के लिए पत्र लिखा था। सीईओ ने उन अधिकारियों की सूची भी शासन को भेजी है, जो 30 जून 2024 की कट ऑफ डेट के आधार पर पिछले चार वर्षों में से 3 वर्ष की सेवा एक ही जिले में पूरी कर रहे हैं। इनमें चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

पानी के लिए होगा युद्ध, लखनऊ में जुटेंगे देश भर के विशेषज्ञ

अगली खबर पढ़ें

पानी के लिए होगा युद्ध, लखनऊ में जुटेंगे देश भर के विशेषज्ञ

WATER JI e1708064528113
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 FEB 2024 00:03 PM
bookmark
Uttar Pradesh News : जल की स्वच्छता जल संरक्षण और जल जीवन मिशन की बातों के मंथन से विचारों का अमृत निकलेगा। इन्हीं के जरिए पूरे देश में पानी के संकट को दूर करने संबंधी बड़ा एजेंडा यूपी की राजधानी में तय किया जाएगा। यही वजह है कि है लखनऊ के एक निजी होटल में शुक्रवार और शनिवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में चर्चा की जायेगी कि आखिर कैसे देश भर में पानी की समस्या से निजात मिल सके। बता दें कि पहले भी उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन देश भर में सबसे बेहतरीन काम कर रहा है।  यूपी के इस गौरवशाली ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए इस बार राष्ट्रीय जल सम्मेलन की जिम्मेदारी उसे दी गई है।

राष्ट्रीय जल नीति बनाने को बढ़ेंगे आगे

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इसके मुख्य अतिथि होंगे। वहीं यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की सचिव विनी महाजन इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगी। सभी राज्यों के जलशक्ति विभाग के प्रमुख सचिव और डायरेक्टरों की जुटान में जल जीवन मिशन के हर पहलू पर मंथन होगा। इस चिंतन से ही राष्ट्रीय जल नीति का मार्ग प्रशस्त होगा। दूसरे दिन के सत्र में परियोजना से आए जीवन में बदलावों के आगे की बात होगी। सभी प्रदेशों में जल नीति बनाने में अहम रोल अदा कर रहे प्रशासनिक अधिकारी इस परियोजना के भविष्य और इसके दूसरे पहलुओं पर बात करते हुए एक राष्ट्रीय जल नीति बनाने के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। Uttar Pradesh News

यूपी समेत अन्य राज्य साझा करेगें अपनी प्रैक्टिस

स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं से ही इस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत होगी। मोदी सरकार ने जब से जल जीवन मिशन लॉन्च किया है और तय किया है कि हर घर नल से ही साफ पानी पहुंचेगा, तब से स्वास्थ्य क्षेत्र में क्या बदलाव आए हैं, उनपर बातचीत होगी। सभी राज्य अपने-अपनी कोशिशों के बारे में बताएंगे। वे उन का आंकड़ों को साझा करेंगे, जिससे जनता के सामाजिक और स्वास्थ्य आयामों में आए बदलावों को रेखांकित किया जा सकेगा। शुक्रवार को ही एक सत्र इस थीम पर रखा गया है, जिसमें सभी राज्य अपनी-अपनी बेस्ट प्रैक्टिस साझा करेंगे।

युवाओं को नशा परोसने वाले चढ़े STF के हत्थे, दिल्ली से लाकर करते थे तस्करी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।