Saturday, 19 October 2024

बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश में 15 सीएमओ का तबादला, गाजियाबाद के भी हटाए

UP News : उत्तर प्रदेश से इस समय बड़ी खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर…

बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश में 15 सीएमओ का तबादला, गाजियाबाद के भी हटाए

UP News : उत्तर प्रदेश से इस समय बड़ी खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 15 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सीएमओ का तबादला कर दिया है। इसमें गाजियाबाद के सीएमओ भी शामिल हैं।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चिकित्सा व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए 15 सीएमओ का तबादला कर दिया है।

प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव रंजन कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन को गाजियाबाद का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कैली, बस्ती डॉक्टर अच्युत नारायण को मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया डॉक्टर संजय कुमार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशांबी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉक्टर तीरथ लाल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डॉक्टर अशोक कुमार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़, वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय सहारनपुर डॉक्टर प्रवीण कुमार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहारनपुर, वरिष्ठ परामर्शदाता पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय मेरठ डॉ. अशोक कुमार कटारिया को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या डॉक्टर दिलीप सिंह को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज बनाया गया है।

गाजियाबाद के सीएमओ को मुरादाबाद भेजा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किए गए तबादलों के तहत गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोष शंखधर को वरिष्ठ परामर्शदाता मंडलीय चिकित्सालय मुरादाबाद भेजा गया है। प्रतापगढ़ के सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र मोहन को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बस्ती के पद पर भेजा गया है। सीएमओ कौशांबी डॉक्टर सुष्पेंद्र कुमार को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय गाजियाबाद के पद पर भेजा गया है। इसके साथ ही बागपत के सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता आगरा, आजमगढ़ के सीएमओ डॉक्टर इंद्र नारायण को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय भदोही, सहारनपुर के सीएमओ डॉक्टर संजीव मांगलिक को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली तथा महाराजगंज के सीएमओ डॉक्टर नीना वर्मा को संयुक्त निदेशक परिवार कल्याण महानिदेशालय लखनऊ के पद पर भेजा गया है। UP News

बच्चे ने ढोल बजाकर अपनी ‘सजनी’ को ऐसे लगाई आवाज, लोग हुए मुरीद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post