Monday, 28 April 2025

UP News : कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, 3 जख्मी

UP News / बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के फखरपुर क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर…

UP News : कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, 3 जख्मी

UP News / बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के फखरपुर क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस घटना में मां-बेटे की मौत हो गयी तथा तीन अन्य जख्मी हो गए।

UP News

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार शाम फखरपुर थाना क्षेत्र के मरौचा बौंडी मार्ग पर नकछेदपुरवा गांव के पास एक कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर एक अन्य मोटरसाइकिल से भी टकरा गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार रंगीता देवी (32 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति सुरेंद्र कुमार (35 वर्ष), दो बेटे अभिषेक (दो वर्ष) तथा ऋषभ (तीन माह) और गुड्डू (34 वर्ष) नामक एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां ऋषभ की भी मृत्यु हो गयी।

सूत्रों के अनुसार, मृतक मां-बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा तीनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Derek O’Brien : तृणमूल संसद में एलआईसी, एसबीआई के जोखिम भरे निवेश, मूल्य वृद्धि आदि मुद्दे उठाएगी: ओब्रायन

UP News : आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला और उसकी दो बेटियों ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post