UP News : बांदा। यूपी के बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में एक बंदर का चर्चा का विषय बना हुआ है। यह बंदर शराब ठेकों के आसपास की घूमता नजर आता है और जिसको भी शराब पीता देखता है, उसके हाथ से बोतल छीन कर डकार जाता है। लोग बंदर की इस हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं।
UP News
शराब ठेकों के टहलता है
ग्रामीणों का कहना है कि यह बंदर कहीं भी शराब देखता है, वहां पहुंच जाता है। शराबियों के हाथों से बोतल छीन लेता है और खुद पीने लगता है। लोगों का कहना है कि यह बंदर ज्यादातर शराब के ठेकों के आसपास की घूमता नजर आता है।
इलाके में बंदर का दहशत
पूरा मामला मटौंध थाना इलाके के नगर पंचायत के आसपास का बताया जा रहा है। इस शराबी बंदर का आतंक इतना है कि लोग इससे अपनी जान बचाकर भागते हैं। शराबी बंदर कुछ लोगों पर हमला भी कर चुका है। लोगो ने इसे वन विभाग से जल्द पकड़ाने की मांग की है। शराबी बंदर नगर पंचायत, थाना क्षेत्र, बस स्टैंड इलाके में हंगामा काटे हुए हैं। घरों में घुसकर खाना लेकर भाग जाता है, शराब पीने वालों से बोतल छीनकर भाग जाता है।
जल्द पकड़ा जाएगा बंदर
बंदर की यह हरकत कौतुहल का विषय बनी हुई है। थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। बंदर को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए टीम भी बनाई जाएगी। बंदर को पकड़कर वन विभाग को सौंपा जाएगा।
Big News माफिया सरग़ना अतीक को UP लाया जा रहा है, गुजरात पहुँची यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।