Thursday, 2 January 2025

हिट एंड रन का मामला फिर गर्माया, पुलिस अलर्ट मोड में

UP News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से हिट एंड रन के मामले लगातार आते जा रहे हैं जिसने…

हिट एंड रन का मामला फिर गर्माया, पुलिस अलर्ट मोड में

UP News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से हिट एंड रन के मामले लगातार आते जा रहे हैं जिसने लोगों के दिल में खौफ पैदा कर दी है। ऐसे में एक बार फिर उत्तर प्रदेश के कानपुर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

UP News

कानपुर में हुए हिट एंड रन का मामला पूरे इलाके में गर्माया हुआ है। ये पूरा मामला कानपुर के रैना मार्केट का बताया जा रहा है जहां रविवार रात एक गाड़ी चालक ने एक युवक को बुरी तरह से रौंद दिया और मौके पर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक जब धक्का मारकर भाग रहे कार चालक को कुछ लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो उसने युवक को बुरी तरह से कुचल दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गया। घायल शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी की छानबीन शुरू कर दी है।

आरोपी ने शख्स को बुरी तरह कुचला

मृतक की पहचान भोला तिवारी के रूप में की गई है जो पूर्व वकील रहे हैं और वर्तमान में सिचाई विभाग के कर्मचारी थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक किसी गाड़ी को टक्कर मारकर भाग रहा था जब कुछ लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने गाड़ी रोकने के बजाय गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। इस दौरान गाड़ी को रोकने का प्रयास करने वाले व्यक्ति भोला तिवारी को ड्राइवर ने अपनी गाड़ी से 40 मीटर तक घसीटा और फिर उसे कुचल कर फरार हो गया। इस पूरी घटना को वहां मौजूद एक शख्स ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि जिस गाड़ी ने उस व्यक्ति को रौंदा है उस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ दिखाई दे रहा है।

पुलिस ने क्या कहा ? UP News

इस पूरे मामले को लेकर एसीपी का कहना है कि, कानपुर के एफएम कॉलोनी में रहने वाले भोला तिवारी को एक कार चालक टक्कर मारते हुए कुचलकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा घायल भोला तिवारी को तत्काल हैलट अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल गाड़ी के मालिक के पते पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिला, आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मृतक की पत्नी ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

आशिक बना कातिल, शादी के दिन खेला खूनी खेल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post