UP News : उत्तर प्रदेश में शिक्षा का प्रचार प्रसार तथा अधिक से अधिक बच्चों की सरकारी स्कूलों में संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को मुफ्त यूनिफार्म उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने बड़ा बजट पास किया है। जल्द ही छात्रों को यूनिफॉर्म खरीदने के लिए पैसे उनके अभिभावकों के खाते में सरकार द्वारा डाल दिए जाएंगे।
विद्यार्थियों को मुफ्त यूनिफार्म उपलब्ध कराया जाएगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता को सुधारने तथा स्कूलों में बच्चों की संख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से एक बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को मुफ्त यूनिफार्म उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को मुफ्त यूनिफार्म उपलब्ध कराने के लिए लगभग चार अरब 87.5 करोड़ की वित्तीय राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि को जल्द ही बच्चों के माता-पिता के खाते में भेज दिया जाएगा।
सोमवार को खाते में आएगी राशि
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक सरकारी स्कूलों के बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए चार अरब 87.5 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ में लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह राशि डीबीटी के माध्यम से बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों के खाते में सीधे भेजेंगे। इस राशि से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपना नया यूनिफॉर्म खरीद सकेंगे। UP News
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अदालतों को निचला कहना…
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।