वायरल फेम से ED की जांच तक: उन्नाव के यूट्यूबर के घर क्या-क्या मिला?
कार्रवाई के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने इलाके में सुरक्षा घेरा कड़ा किया, जबकि एजेंसी ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर दस्तावेज और लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड जुटाए। तलाशी के बाद ED ने चार वाहनों को जब्त करने का दावा किया है, जिनकी कीमत करीब 4.18 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत बताई जा रही हैं।

UP News : गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के उन्नाव से लेकर लखनऊ तक प्रशासनिक गलियारों में उस वक्त हलचल तेज हो गई, जब ऑनलाइन क्रिकेट प्रेडिक्शन की दुनिया में चर्चित यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक साथ दबिश दी। एजेंसी की टीमों ने उन्नाव और राजधानी में कुल 9 ठिकानों पर कई घंटे तक तलाशी अभियान चलाकर दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और वित्तीय लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले। ED की प्राथमिक जांच के मुताबिक, यह कार्रवाई कथित धोखाधड़ी, जालसाजी और अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी/जुए के नेटवर्क से जुड़े पैसों की परतें खोलने और फंड-फ्लो का सुराग जोड़ने के उद्देश्य से की गई
किन ठिकानों पर पहुंची टीम
सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अनुराग के पैतृक आवास के अलावा उनके चाचा नपेंद्र नाथ द्विवेदी के घर, एक मेडिकल स्टोर और गन हाउस समेत जुड़े परिसरों पर भी एक साथ तलाशी ली। कार्रवाई के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने इलाके में सुरक्षा घेरा कड़ा किया, जबकि एजेंसी ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर दस्तावेज और लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड जुटाए। तलाशी के बाद ED ने चार वाहनों को जब्त करने का दावा किया है, जिनकी कीमत करीब 4.18 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत बताई जा रही हैं। एजेंसी का कहना है कि इन गाड़ियों की खरीद को “अपराध की आय” (प्रोसीड्स ऑफ क्राइम) से जोड़कर देखा जा रहा है और इसी कड़ी में पैसों के स्रोत तथा लेयरिंग/ट्रेल की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
“ऑनलाइन सट्टा पैनल” और डिजिटल नेटवर्क की जांच
ED के मुताबिक जांच के दौरान एक कथित ऑनलाइन सट्टेबाजी “पैनल” के संचालन के संकेत मिले हैं, जिसे एजेंसी सिलीगुड़ी से संचालित होने का दावा कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि इस नेटवर्क में कई आरोपी शामिल हैं और यह कथित तौर पर म्यूल बैंक खातों, टेलीग्राम चैनलों और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए देशभर में ऑनलाइन सट्टेबाजी/जुए का “इकोसिस्टम” खड़ा कर लेनदेन की परतें छिपाता रहा। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उन्नाव से जुड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर/यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी की संभावित भूमिका भी एजेंसी की रडार पर बताई जा रही है।
प्रचार के बदले “कैश” और संदिग्ध लेनदेन
ED का दावा है कि जांच में यह संकेत मिले हैं कि अनुराग ने कथित अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स को सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट करने में सक्रिय भूमिका निभाई। एजेंसी के मुताबिक इसके बदले भुगतान की रकम हवाला ऑपरेटरों, म्यूल बैंक खातों और बिचौलियों के जरिए पहुंचाई गई, ताकि लेनदेन की सीधी कड़ी छिपी रहे। ED का यह भी कहना है कि जांच के दौरान अनुराग से जुड़ी कंपनियों और परिवार के कुछ बैंक खातों में भारी रकम जमा होने के संकेत मिले हैं, जिनका फिलहाल कोई स्पष्ट वैध व्यावसायिक आधार सामने नहीं आया। हालांकि एजेंसी ने साफ किया है कि इन आरोपों पर अंतिम निष्कर्ष वित्तीय ट्रेल की पुष्टि और जांच पूरी होने के बाद ही तय होगा।
दुबई निवेश के दस्तावेज और डिजिटल सामग्री बरामद होने का दावा
ED ने आरोप लगाया है कि कथित “अपराध की आय” का इस्तेमाल विदेश, खास तौर पर दुबई में रियल एस्टेट/निवेश के लिए किया गया। तलाशी में दुबई में निवेश से जुड़े दस्तावेज और डिजिटल सामग्री मिलने की बात कही गई है। एजेंसी के मुताबिक कुछ संकेत ऐसे भी हैं, जिनसे हवाला चैनलों के जरिए निवेश की आशंका की जांच की जा रही है। घर पर नहीं मिले अनुराग, दुबई में होने की चर्चा कार्रवाई के दौरान अनुराग द्विवेदी के घर पर मौजूद न होने की बात भी सामने आई। सूत्रों के मुताबिक वह फिलहाल दुबई में बताए जा रहे हैं। कुछ दावों में दुबई की नागरिकता जैसी बातें भी कही जा रही हैं, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। ED इस पहलू की भी जांच कर रही है कि वह वर्तमान में कहां हैं और भारत से बाहर उनकी गतिविधियां किस तरह संचालित हो रही हैं।
कौन हैं अनुराग द्विवेदी
26 वर्षीय अनुराग द्विवेदी को उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र स्थित भितरेपार-खजूर गांव का निवासी बताया जाता है। क्रिकेट प्रेडिक्शन और एनालिसिस के नाम पर उन्होंने टेलीग्राम से शुरुआत की और देखते-देखते सोशल मीडिया पर बड़ी फॉलोइंग खड़ी कर ली। स्थानीय चर्चाओं में यह दावा भी सामने आता रहा है कि वे LUCKNOWLINS.ECL नाम की लखनऊ आधारित क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। बीते कुछ महीनों में उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल, महंगी गाड़ियां और विदेशों में होने वाले भव्य आयोजनों की तस्वीरें उत्तर प्रदेश के डिजिटल स्पेस और स्थानीय गलियारों में लगातार सुर्खियां बटोरती रहीं। बताया जाता है कि 22 नवंबर 2025 को दुबई में क्रूज पर हुई उनकी शानदार शादी के फोटो-वीडियो भी जमकर वायरल हुए थे। UP News
UP News : गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के उन्नाव से लेकर लखनऊ तक प्रशासनिक गलियारों में उस वक्त हलचल तेज हो गई, जब ऑनलाइन क्रिकेट प्रेडिक्शन की दुनिया में चर्चित यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक साथ दबिश दी। एजेंसी की टीमों ने उन्नाव और राजधानी में कुल 9 ठिकानों पर कई घंटे तक तलाशी अभियान चलाकर दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और वित्तीय लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले। ED की प्राथमिक जांच के मुताबिक, यह कार्रवाई कथित धोखाधड़ी, जालसाजी और अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी/जुए के नेटवर्क से जुड़े पैसों की परतें खोलने और फंड-फ्लो का सुराग जोड़ने के उद्देश्य से की गई
किन ठिकानों पर पहुंची टीम
सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अनुराग के पैतृक आवास के अलावा उनके चाचा नपेंद्र नाथ द्विवेदी के घर, एक मेडिकल स्टोर और गन हाउस समेत जुड़े परिसरों पर भी एक साथ तलाशी ली। कार्रवाई के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने इलाके में सुरक्षा घेरा कड़ा किया, जबकि एजेंसी ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर दस्तावेज और लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड जुटाए। तलाशी के बाद ED ने चार वाहनों को जब्त करने का दावा किया है, जिनकी कीमत करीब 4.18 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत बताई जा रही हैं। एजेंसी का कहना है कि इन गाड़ियों की खरीद को “अपराध की आय” (प्रोसीड्स ऑफ क्राइम) से जोड़कर देखा जा रहा है और इसी कड़ी में पैसों के स्रोत तथा लेयरिंग/ट्रेल की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
“ऑनलाइन सट्टा पैनल” और डिजिटल नेटवर्क की जांच
ED के मुताबिक जांच के दौरान एक कथित ऑनलाइन सट्टेबाजी “पैनल” के संचालन के संकेत मिले हैं, जिसे एजेंसी सिलीगुड़ी से संचालित होने का दावा कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि इस नेटवर्क में कई आरोपी शामिल हैं और यह कथित तौर पर म्यूल बैंक खातों, टेलीग्राम चैनलों और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए देशभर में ऑनलाइन सट्टेबाजी/जुए का “इकोसिस्टम” खड़ा कर लेनदेन की परतें छिपाता रहा। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उन्नाव से जुड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर/यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी की संभावित भूमिका भी एजेंसी की रडार पर बताई जा रही है।
प्रचार के बदले “कैश” और संदिग्ध लेनदेन
ED का दावा है कि जांच में यह संकेत मिले हैं कि अनुराग ने कथित अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स को सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट करने में सक्रिय भूमिका निभाई। एजेंसी के मुताबिक इसके बदले भुगतान की रकम हवाला ऑपरेटरों, म्यूल बैंक खातों और बिचौलियों के जरिए पहुंचाई गई, ताकि लेनदेन की सीधी कड़ी छिपी रहे। ED का यह भी कहना है कि जांच के दौरान अनुराग से जुड़ी कंपनियों और परिवार के कुछ बैंक खातों में भारी रकम जमा होने के संकेत मिले हैं, जिनका फिलहाल कोई स्पष्ट वैध व्यावसायिक आधार सामने नहीं आया। हालांकि एजेंसी ने साफ किया है कि इन आरोपों पर अंतिम निष्कर्ष वित्तीय ट्रेल की पुष्टि और जांच पूरी होने के बाद ही तय होगा।
दुबई निवेश के दस्तावेज और डिजिटल सामग्री बरामद होने का दावा
ED ने आरोप लगाया है कि कथित “अपराध की आय” का इस्तेमाल विदेश, खास तौर पर दुबई में रियल एस्टेट/निवेश के लिए किया गया। तलाशी में दुबई में निवेश से जुड़े दस्तावेज और डिजिटल सामग्री मिलने की बात कही गई है। एजेंसी के मुताबिक कुछ संकेत ऐसे भी हैं, जिनसे हवाला चैनलों के जरिए निवेश की आशंका की जांच की जा रही है। घर पर नहीं मिले अनुराग, दुबई में होने की चर्चा कार्रवाई के दौरान अनुराग द्विवेदी के घर पर मौजूद न होने की बात भी सामने आई। सूत्रों के मुताबिक वह फिलहाल दुबई में बताए जा रहे हैं। कुछ दावों में दुबई की नागरिकता जैसी बातें भी कही जा रही हैं, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। ED इस पहलू की भी जांच कर रही है कि वह वर्तमान में कहां हैं और भारत से बाहर उनकी गतिविधियां किस तरह संचालित हो रही हैं।
कौन हैं अनुराग द्विवेदी
26 वर्षीय अनुराग द्विवेदी को उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र स्थित भितरेपार-खजूर गांव का निवासी बताया जाता है। क्रिकेट प्रेडिक्शन और एनालिसिस के नाम पर उन्होंने टेलीग्राम से शुरुआत की और देखते-देखते सोशल मीडिया पर बड़ी फॉलोइंग खड़ी कर ली। स्थानीय चर्चाओं में यह दावा भी सामने आता रहा है कि वे LUCKNOWLINS.ECL नाम की लखनऊ आधारित क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। बीते कुछ महीनों में उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल, महंगी गाड़ियां और विदेशों में होने वाले भव्य आयोजनों की तस्वीरें उत्तर प्रदेश के डिजिटल स्पेस और स्थानीय गलियारों में लगातार सुर्खियां बटोरती रहीं। बताया जाता है कि 22 नवंबर 2025 को दुबई में क्रूज पर हुई उनकी शानदार शादी के फोटो-वीडियो भी जमकर वायरल हुए थे। UP News












