UP News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शाखा में हुई एक अजीबोगरीब घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। दरअसल, मंगलवार रात करीब 11 बजे अचानक बैंक का इमरजेंसी अलार्म बजने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गई।
बैंक में घुसकर आपराधिक घटना को दिया अंजाम!
जानकारी के मुताबिक, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना देर किए पूरी बैंक शाखा को घेर लिया और जांच शुरू कर दी। जगह-जगह तलाशी ली गई और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस के अधिकारियों को लगा कि शायद किसी ने बैंक में घुसकर कोई अपराधिक घटना को अंजाम दिया है। पूरी जांच-पड़ताल के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने बैंक के कर्मचारियों को बुलाया और बैंक को खोलने का आदेश दिया। जब बैंक खोला गया तो पुलिस काफी हैरान रह गई।
चूहों की शरारत से बजा इमरजेंसी अलार्म
बैंक में हुई जांच में यह पता चला कि इमरजेंसी अलार्म चूहों की शरारत के कारण बजा था। एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर तुषार शर्मा ने बताया कि, बैंक के अंदर और बाहर पुलिस ने काफी जांच-पड़ताल की, लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक या संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। हालांकि इस तफ्तीश के दौरान यह जरूर सामने आया कि चूहों की शरारत ने इस अलार्म बजाने की घटना को अंजाम दिया और सबको परेशान कर दिया। UP News
दिल्ली चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, मंदिर प्रकोष्ठ के कई धर्मगुरु AAP में शामिल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।