UP News : हवाई यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी भरी सूचना है। इस सूचना से आपको वाकई प्रशन्नता होगी। क्योंकि टाटा ग्रुप की एयर लाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली-एनसीआर में कनेक्टिविटी को मजबूत करते हुए अपने नेटवर्क में गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट को शामिल करने की घोषणा की है। टाटा गु्रप की इस घोषणा से एयर इंडिया एक्सप्रेस अब एनसीआर में दो एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन करेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस पहले से ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से डोमेस्िटक और इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन कर रही है, अब हिंडन से भी इसकी सर्विस शुरू होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। यह दिल्ली एनसीआर की पहली एयरलाइन बन जाएगी जो दिल्ली एनसीआर की दो एयरपोर्ट से अपने विमान का संचालन करती हो। इसके संचालन से हवाई किराया के भी कम होने की संभावना है।
वेस्ट यूपी-उत्तराखंड के यात्रियों को होगी सुविधा
टाटा ग्रुप अपने एयरलाइन की तरफ से 1 मार्च, 2025 से हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट सर्विस शुरू करेगी। बहुत जल्दी यानि अब से करीब सवा महीने बाद आप हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, गोवा और कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट ले सकेंगे। गाजियाबाद में बने हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट सर्विस शुरू होने से पूर्वी और मध्य दिल्ली के अलावा वेस्ट यूपी-उत्तराखंड के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। अब वे अपने क्षेत्र से सुविधापूर्वक और नजदीकी एयरपोर्ट हिंडन का इस्तेमाल अपनी हवाई यात्रा के लिए बेहतर ढंग से कर सकेंगे। UP News
इन क्षेत्रों के यात्रियों को होगा फायदा
हिंडन से उड़ाने शुरू होने से इससे कनेक्ट स्थानों और इसके नजदीक आने वाले ये क्षेत्र लाभान्वित होंगे। मध्य-पूर्वी दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों जैसे अक्षरधाम, आनंद विहार, संसद मार्ग और सचिवालय, चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, इंदिरापुरम, करोल बाग, वैशाली और आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को सहूलियत होगी। इसके अलावा पश्िचमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बरेली, बिजनौर, देहरादून, हरिद्वार, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुज्जफरनगर, अमरोहा, रामपुर और सहारनपुर जैसे शहरों के यात्रियों को दिल्ली के घंटों के सफर से राहत मिलेगी। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से करोड़ों लोगों को सहूलियत मिलने की उम्मीद है। UP News
यहां से उड़ानों का यह होगा किराया
सबसे खास बात यह है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन एयरपोर्ट से कोलकाता, गोवा और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है। पहली उड़ान 1 मार्च को रवाना होगी। किराये की शुरुआत हिंडन से कोलकाता के लिए 4,400 रुपये से हो रही है। हिंडन से कोलकाता का किराया 4,400 रुपये, हिंडन से गोवा और गोवा से हिंडन का किराया 4,900 रुपये, कोलकाता से हिंडन का किराया 5,500 रुपये, बेंगलुरु से हिंडन का किराया 6,000 रुपये और हिंडन से बेंगलुरु का किराया 6,200 रुपये है। UP News
एक नजर में फ्लाइट का किराया
> हिंडन – कोलकाता: 4,400
> हिंडन – गोवा और गोवा – हिंडन: 4,900
> कोलकाता – हिंडन: 5,500
> बेंगलुरु – हिंडन: 6,000
> हिंडन – बेंगलुरु: 6,200
फ्लाइट के आने जाने का समय
हिंडन से बेंगलुरू की एयर इंडिया की फ्लाइट दोपहर 03:45 बजे चलकर शाम 6.40 पर बेंगलुरू पहुंचेगी। बेंगलुरू से हिंडन के लिए फ्लाइट दोपहर 12:40 बजे चलकर दोपहर 03:15 बजे पहुंचेगी। यह शनिवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन संचालित होगी। हिंडन से गोवा के रोजाना सुबह 10.30 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी और 1.15 बजे गोवा पहुंचेगी। इसी तरह गोवा से हिंडन के लिए शनिवार को फ्लाइट नहीं है। बाकी दिन यह दोपहर 2 बजे उड़ान भरकर 04:40 बजे हिंडन पहुंचेगी। हिंडन से कोलकाता की फ्लाइट शनिवार के दिन नहीं जाएगी। लकिन कोलकाता से हिंडन की फ्लाइट डेली उड़ान भरेगी। इस तरह इस नये सेड्यूल और उड़ानों से हवाई यातायात करने वालों को काफी सहूलियत हो जाएगी।
नोएडा के सभी समाचार, 23 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।