Saturday, 25 January 2025

मायावती की सुरक्षा को लेकर यूपी की बीजेपी सरकार संकल्पित, सपा बसपा की रार के बीच केशव मौर्य का बयान

UP News : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए गठबंधन की सभी…

मायावती की सुरक्षा को लेकर यूपी की बीजेपी सरकार संकल्पित, सपा बसपा की रार के बीच केशव मौर्य का बयान

UP News : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए गठबंधन की सभी संभावनाओं को नकार दिया है। जिसको लेकर उन्होंने समाजवादी पार्टी को दलित विरोधी तक बता दिया है। साथ ही उन्होने अपनी जान का खतरा बताते हुए सूबे की सरकार से मांग की है कि उन्हे पार्टी प्रदेश कार्यालय के लिए सुरक्षित स्थान दिया जाए। इसको लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार मायावती की सुरक्षा को लेकर संकल्पित है। मौर्य ने आगे कहा कि सुरक्षा के खतरे से जुड़ी फ्लाई ओवर बनाने की जो शिकायत है, वो समाजवादी पार्टी सरकार के समय बनाया गया।

UP News

साथ ही अखिलेश यादव ने भी मायावती के बयान पर पटवार किया है। इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि  हमने कुछ लोगों का X (पूर्व में Twitter) पढ़ना ही छोड़ दिया है और कुछ लोगों का x अकाउंट हम पढ़ते ही नहीं हैं। साथ ही पुल वाली बात को लेकर अखिलेश यादव ने कहा है कि बसपा सुप्रीमो बीजेपी को चिट्ठी लिख कर पुल को तुड़वा दें। बीजेपी की सरकार में तमाम बुलडोजर हैं, तो वह पुल को तोड़ देंगे।

मायावती को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम?

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री हैं। और वह बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। बीजेपी की प्रदेश में सरकार है तो उनकी सुरक्षा के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। फ्लाईओवर बनाने की शिकायत जो है वे समाजवादी पार्टी की सरकार के समय बनाई गई। समाजवादी पार्टी ने दलित पिछड़ा, गरीब, महिलाएं और किसान के विरोध में सदैव आचरण किया है। बहन मायावती को स्टेट गेस्ट हाउस कांड के समय जीवित भी नहीं छोड़ने की स्थिति थी। उन्हें बचाने के लिए बीजेपी ने लड़ाई लड़ी है।

UP News अखिलेश ने दिया मायावती की जवाब

मडिया द्वारा जब अखिलेश से पूछा गया कि मायावती ने x पर पोस्ट किया है तो उन्होंने कहा कि सपा के अच्छे काम कभी हाइलाइट नहीं करते, कहां सपा का नुकसान होगा, यही दिखाते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोगों का x अकाउंट हम पढ़ते ही नहीं है। वहीं बीएसपी के लखनऊ स्थित आफिस के पास बने पुल को लेकर मायावती द्वारा की गई पोस्ट पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब यह पुल बन रहा था तब इस तरह के आरोप लगाए गए थे। यह पुल बहुत जरूरी था क्योंकि बगल में भी छोटा पुल था। तब यह मांग उठी कि दो पुल बनने चाहिए लेकिन केंद्र ने एक ही स्वीकृत किया। कुछ लोग दिल्ली गए कि डिफेंस में मान्यता न मिले लेकिन उस वक्त जब हमने आर्मी से पक्ष रखा तो उन्होंने NOC दिया। उन्होंने कहा सेपरेटेड क्वार्टर दिखाई न दे इस वजह से उसे ऊपर से कुछ हद तक कवर किया गया। सबसे कम समय में यह पुल बना था। इसके उद्घाटन में पूर्व सीएम एनडी तिवारी भी थे। किस किस को ब्लेम करेंगे, एनडी तिवारी को भी करेंगे। बीजेपी को चिट्ठी लिख दें तुड़वा दें पुल। बीजेपी की सरकार में तमाम बुलडोजर हैं तोड़ देंगे पुल।

मायावती ने सपा को लेकर निकाली भड़ास, बताया दलित विरोधी पार्टी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post