Lucknow: 'अमेरिका से बेहतर रहा उप्र का कोविड प्रबंधन' गौतमबुद्घनगर में फाउंडेशन द्वारा कोविड अस्पताल की स्थापना सराहनीय: योगी

Photo 4 13 scaled 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 JUN 2022 00:44 PM
bookmark
Lucknow: लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर बिल एण्ड मिलिण्डा गेट्स फाउण्डेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के साथ स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को और बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में बिल एण्ड मिलिण्डा गेट्स फाउण्डेशन का योगदान सराहनीय रहा है। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और प्रभावी बनाने में फाउण्डेशन का सदैव सहयोग मिलता रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 (एन0एफ0एच0एस0-5) के परिणाम बताते हैं कि स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। कई मानकों पर हमारा प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। इस कार्य में भी हमें फाउण्डेशन का सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान उत्तर प्रदेश में फाउण्डेशन द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। टेस्टिंग किट उपलब्ध कराना हो या जनपद गौतमबुद्धनगर, गोण्डा तथा प्रयागराज में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल की स्थापना हो, इन सभी कार्यों में फाउण्डेशन द्वारा रचनात्मक सहयोग प्रदान किया गया। हम इसके लिए फाउण्डेशन के प्रति आभारी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत के कोविड प्रबन्धन की सराहना पूरी दुनिया कर रही है। देश के सुदूर, दुर्गम तथा पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को कोविड टीका कवर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में 33 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाये जा चुके हैं। यह छोटी उपलब्धि नहीं है। इस अवसर पर बिल एण्ड मिलिण्डा गेट्स फाउण्डेशन के सी0ई0ओ0 मार्क्स सुजमैन ने कहा कि वह बहुत सारे देशों में कार्य करते हैं। उन्होंने सभी देशों के कोविड प्रबन्धन को देखा है। यह कहना उचित होगा कि भारत विशेष रूप से उत्तर प्रदेश का कोविड प्रबन्धन अमेरिका के कोविड मैनेजमेंट से कहीं बेहतर रहा है। उत्तर प्रदेश के सघन जनसंख्या घनत्व और विविध सामाजिक चुनौतियों का सामना यहां के नेतृत्व ने जिस प्रकार किया वह अत्यन्त सराहनीय है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, फाउण्डेशन के कंट्री डायरेक्टर एवं अन्य पदाधिकारी तथा शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अगली खबर पढ़ें

Kanpur News जुमे की नमाज को लेकर ड्रोन का पहरा, धारा 144 लागू

Kanpur 2
Kanpur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 JUN 2022 00:09 PM
bookmark

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में पिछले दिनों जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। वहीं आज जुमे की नमाज को लेकर ड्रोन का पहरा लगा दिया गया है। ड्रोन से से शहर के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है, वहीं कानपुर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और जो कानून व्यवस्था के खिलाफ होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है।

Kanpur News

कानपुर के सीपी विजय सिंह मीणा ने बताया कि तीन जून को हुई घटना को देखते हुए पुलिस ने गत दिवस यानि 9 जून को शांति समिति की बैठक की थी। बैठक सभी लोगों ने आश्वासन दिया है कि कोई घटना नहीं होगी और शांति समिति के सदस्य भी यह सुनिश्चित करेंगे कि शांति बनी रहे। हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद कर ली गई हैं, जिससे पिछली बार की तरह कोई भी अप्रिय घटना न हो।

कानपुर के सीपी विजय सिंह मीणा ने बताया कि शहर में धारा-144 लागू कर दी है। यानी एक साथ पांच या इससे अधिक लोगों की भीड़ जुटने की अनुमति नहीं है। इसी तरह से अनुमति के बगैर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। एहतियात के तौर पर यह व्यवस्था लागू की गई है। इसके अलावा 17 कंपनी पीएसी के अलावा आरएएफ की तीन कंपनियां तैनात की गई हैं। आसपास जिलों से भी पुलिस बल आया है। हर तरफ पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया हैं। वहीं कुछ गुप्त कैमरे लगाए गए हैं। जिनसे निगरानी की जाएगी। इसी के साथ ड्रोन से निगरानी लगातार जारी है। इतना ही नहीं, पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पीस कमेटी की बैठक में भी नमाज अदा कर शांति से वापस घर या अपने काम पर जाने की अपील की गई है।

अगली खबर पढ़ें

Lucknow News : विधान परिषद चुनाव सपा से सभी प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

WhatsApp Image 2022 06 08 at 4.54.57 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 JUN 2022 05:11 PM
bookmark
Lucknow: लखनऊ :  लखनऊ यूपी विधान परिषद चुनाव(Lucknow UP Legislative Council Election)  के लिए सपा के सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उम्मीदवारों को बधाई दी है।उन्होंने पार्टी प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में कहा कि स्वामी प्रसाद एक वरिष्ठ नेता हैं। मुझे खुशी है कि वह सपा के सदस्य हैं। विधान परिषद में वह किसान और मजदूरों के सवाल उठाएंगे।सपा के चार उम्मीदवारों में से दो आजम खां के नजदीकी हैं। पार्टी की ओर से तय किए गए उम्मीदवारों में स्वामी प्रसाद मौर्य, करहल के पूर्व विधायक सोबरन सिंह यादव के पुत्र मुकुल सिंह शामिल हैं। इसके अलावा सहारनपुर से शाहनवाज खान शब्बू व सीतापुर के जासमीर अंसारी का नाम शामिल है।