Friday, 17 May 2024

Uttar Pradesh News : महिला सिपाही से बर्बरता करने वाला अनीस एनकाउंटर में ढेर, SI और सिपाही भी हुए घायल

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक बड़ी खबर आ रही है। अयोध्‍या में सरयू एक्‍सप्रेस कांड…

Uttar Pradesh News : महिला सिपाही से बर्बरता करने वाला अनीस एनकाउंटर में ढेर, SI और सिपाही भी हुए घायल

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक बड़ी खबर आ रही है। अयोध्‍या में सरयू एक्‍सप्रेस कांड का आरोपी अनीस शुक्रवार सुबह हुए पुलिस और STF के एनकाउंटर में मार गिराया गया। उसके दो साथी आजाद और विश्वंभर दयाल घायल हो गए हैं। बता दें कि महिला सिपाही खून से लथपथ ट्रेन की फर्श पर पड़ी हुई मिली थी।

इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। यूपी एसटीएफ (UP STF) और अयोध्‍या पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इस मुठभेड़ में SI और और दो सिपाही भी घायल हुए हैं।

Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News in Hindi

सरयू एक्सप्रेस में हुई थी घटना

Uttar Pradesh News : गौरतलब है कि यूपी सरकार ने आरोपी पर एक लाख रुपए का इनाम रखा था। ये लोग ट्रेनों में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। बता दें कि सावन मेले के दौरान 30 अगस्‍त को महिला सिपाही पर सरयू एक्‍सप्रेस ट्रेन में हमला हुआ था।

हमले के बाद से महिला सिपाही लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में गंभीर हालत में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला आरक्षी के साथ हुई बर्बरता का खुलासा एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे कि किस तरह पूरी वारदात हुई थी।

फुटेज के जरिए बदमाशों तक पहुंची पुलिस

Uttar Pradesh News : सर्विलांस व सीसी कैमरा फुटेज के जरिए आरोपितों को चिह्नित कर पकड़ने की कवायद तीन सप्ताह से चल रही थी। एसटीएफ व जीआरपी की जांच में कई संदिग्ध मिले थे, जिन पर वारदात में शामिल होने का संदेह था।

इसी फुटेज के जरिए 20 लोगों की फोटो बनवाई गई थी, जिसे जीआरपी आसपास के लोगों को दिखा रही थी। पुलिस के ग्रुप में भी फोटो को शेयर किया गया था। वहीं आखिरकार एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने इस घटना को कारित करने वालों को दबोच लिया।

ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा यह नया उत्तर प्रदेश है जो स्केल को स्किल में बदल रहा है

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post