Sunday, 5 January 2025

Uttar Pradesh News दिन निकलने से पहले ही युवक ने पत्नी और सास को लगाई आग, एक की मौत

Uttar Pradesh News उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार को दिन निकलते ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने…

Uttar Pradesh News दिन निकलने से पहले ही युवक ने पत्नी और सास को लगाई आग, एक की मौत

Uttar Pradesh News उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार को दिन निकलते ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक युवक ने पति पत्नी के बीच चल रही अनबन के चलते अपनी पत्नी और सासु मां को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस हादसे में गंभीर रुप से झुलसी मां बेटी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर सासु की मौत हो गई, जबकि युवक की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Uttar Pradesh News

मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र के जनता रोड स्थित कृष्णाधाम कालोनी का है। यहां पर रहने वाली एक युवती की शादी कुछ वर्ष पहले शामली निवासी नितिन के साथ हुई थी। बताया जाता है कि शादी के कुछ समय बात तक तो दोनों पति पत्नी ठीक तरह से रहे, लेकिन बाद में उनमें अनबन रहने लगी। गंभीर रुप से झुलसी युवती के परिजनों के अनुसार युवती कुछ समय से अपने मायके में ही रह रही थी।

करीब दस दिन पहले नितिन शामली से अपनी पत्नी को लेकर यहां पर पहुंचा था। वह दस दिनों से अपनी ससुराल में ही रह रहा था और इस बात पर अडिग था कि वह अपनी पत्नी को साथ लेकर ही जाएगा। जबकि उसकी पत्नी उसके साथ रहने को तैयार नहीं थी। बताया जाता है कि नितिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है और यही वजह है कि उसकी पत्नी उसके साथ रहने को तैयार नहीं है।

शनिवार तड़के करीब 5 बजे उसने अपनी पत्नी से वापस घर चलने के लिए कहा। पत्नी ने फिर से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। सास ने भी पत्नी का पक्ष लिया। इससे गुस्साए आरोपी ने कार से पेट्रोल निकालकर दोनों पर छिड़ककर आग लगा दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गया। नितिन की सास की मौत हो चुकी है, जबकि उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी है। इस बारे में पुलिस ने अभी अधिक जानकारी होने से इनकार किया है।

Related Post