Thursday, 2 January 2025

चार दिन बाद भी नहीं लग पाया करोड़ों की चोरी का सुराग

यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा पर स्थित शिवा ढाबा से रविवार को अज्ञात चोर जौनपुर के ज्वैलरी कारोबारी की कार को अगवा कर लेकर फरार हो गये थे

चार दिन बाद भी नहीं लग पाया करोड़ों की चोरी का सुराग

Uttar Pradesh News जेवर। यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा पर स्थित शिवा ढाबा से रविवार को अज्ञात चोर जौनपुर के ज्वैलरी कारोबारी की कार को अगवा कर लेकर फरार हो गये थे जिसमें दो बैगों में करोड़ों रुपये का सोना था जेवर कोतवाली पुलिस ने कार को अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र से हाईवे पर खड़ी कार को बरामद कर लिया था जिसमें से सोने से भरे दोनो बैग गायब थे।

ज्‍वैलरी लेकर जौनपुर लौटते समय ढाबे पर हुआ हादसा

जिला जौनपुर के मौहल्ला हनुमान घाट निवासी सर्राफा कारोबारी गंगेश सोनी रविवार को दिल्ली के चांदनी चौक से ज्वैलरी कारोबारी मनोज कुमार के यहां से ज्वैलरी लेकर अपनी कार से जौपुर लौट रहे थे उनके साथ चालक गांव जाफराबाद जिला जौनपुर निवासी विवेक मिश्रा व मुनीष भी साथ थे।

चार दिन बाद भी चोरों का सुराग नहीं

जेवर टोल प्लाजा को पार करके तीनों शिवा ढाबा में खाना खाने के लिये चले गये। वापस खाना खाकर लौटने पर देखा तो कार गायब थी जिसको देख उनके होश उड़ गये। कार में करोड़ों रुपये कीमत की ज्वैलरी थी जिसको अज्ञात बदमाश लेकर फरार हो गये और कार को यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल थाना क्षेत्र में छोड़ गये थे। इस घटना के चार दिन बाद भी जेवर कोतवाली पुलिस की टीम चोरी हुई ज्वैलरी का सुराग लगाने के लिये मुखबिर व सर्विलास की मदद ले रही है।

Uttar Pradesh News in hindi 

निर्वाचन कार्य में शिथिलता लेखपाल पर पड़ा भारी, एफआईआर दर्ज

ग्रेटर नोएडा में निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने पर सर्व लेखपाल के खिलाफ थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सदर तहसील के नायब तहसीलदार ने यह मुकदमा दर्ज कराया है।

डीएम को श्रवण कुमार व बीएलओ बूथ से अनुपस्थित मिले थे

नायब तहसीलदार सदर सचिन पवार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि श्रवण कुमार को बूथ संख्या-551 से 566 तक का सुपरवाइजर नियुक्त किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा 25 नवंबर को उनके बूथ का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान डीएम को श्रवण कुमार व बीएलओ बूथ से अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिलने पर उन्हें नोटिस दिया गया। इसके बावजूद मेरठ मंडल आयुक्त के प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाए। जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई थी। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में श्रवण कुमार की कार्यशैली लापरवाही उदासीनता की पुष्टि करती है। इस कारण श्रवण कुमार के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्रवाई की गई है।

दुल्हन सजी, रस्में भी हुई.. लड़का भाग गया किसी और के साथ

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post