Tuesday, 11 March 2025

फिल्म स्टार धर्मेंद्र इस बार योगी के साथ यूपी में मनाएंगे दीपावली

प्रख्यात फिल्म स्टार और करोड़ों दर्शकों के दिलों की धड़कन धर्मेंद्र आजकल लखनऊ में फिल्म 21 की शूटिंग कर रहे हैं

फिल्म स्टार धर्मेंद्र इस बार योगी के साथ यूपी में मनाएंगे दीपावली

 Uttar Pradesh News प्रख्यात फिल्म स्टार और करोड़ों दर्शकों के दिलों की धड़कन धर्मेंद्र आजकल लखनऊ में फिल्म 21 की शूटिंग कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म स्टार धर्मेंद्र को उनकी फिल्म 21, लखनऊ में फिल्माए जाने के दौरान उनके साथ टाइम स्पेंड किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया है। मुख्यमंत्री ने फिल्म स्टार धर्मेंद्र का फोटो भी स्वयं ट्विटर पर शेयर किया है। इस बार की दीपावली धर्मेंद्र,मुख्यमंत्री योगी जी के शहर लखनऊ में मनाएंगे

 

 

पहली बार फिल्म स्टार धर्मेंद्र लखनऊ में अपनी फिल्म 21 की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म अपने आप में एक ऐतिहासिक फिल्म होगी और फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के तमाम दीवाने शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे वहीं दूसरी तरफ धर्मेंद्र भी लखनऊ शहर के मिजाज में अपना समय मिलने जुलने और शूटिंग में खूब मस्ती के साथ बिता रहे हैं।

मुख्यमंत्री आवास पर धर्मेंद्र की शिष्टाचार भेंट

यहां एक तरफ उन्होंने शहर में लोगों की भीड़ भाड़ के बीच लखनऊ की विधानसभा को इस फिल्म में उतारने के लिए काफी मेहनत की, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री आवास पर धर्मेंद्र की शिष्टाचार भेंट चर्चा का विषय बनी हुई है।

धर्मेंद्र और योगी का एक साथ फोटो हुआ चर्चित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिल्म जगत का एक युग माने जाने वाले फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र अपनी बाहों में बच्चों की तरह से लिए खड़े हैं और योगी जी बहुत खुश हो रहे हैं। उनका यह फोटो काफी चर्चित हो रहा है।

मीना कौशिक।

राम की नगरी अयोध्या बनाने जा रही है नया रिकार्ड

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post