उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, चार आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां

इस फेरबदल के तहत कई महत्वपूर्ण विभागों में नई नियुक्तियां की गई हैं। पर्यटन विभाग के महानिदेशक पद पर कार्यरत राजेश कुमार द्वितीय को अब राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ias (1)
आईएएस ट्रांसफर
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar08 Jan 2026 07:19 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक स्तर पर बदलाव करते हुए चार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। इस फेरबदल के तहत कई महत्वपूर्ण विभागों में नई नियुक्तियां की गई हैं। पर्यटन विभाग के महानिदेशक पद पर कार्यरत राजेश कुमार द्वितीय को अब राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह डॉ. वेदपति मिश्रा, जो अब तक राज्य सूचना आयोग से जुड़े हुए थे, को पर्यटन विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

प्रशांत कुमार को राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया

इसके साथ ही, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे प्रशांत कुमार को राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है। वहीं प्रांजल यादव को हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के सचिव पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि, वे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के सचिव पद पर अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

प्रशासनिक परिवर्तन शासन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किया

राज्य सरकार द्वारा किया गया यह प्रशासनिक परिवर्तन शासन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक स्तर पर यह बदलाव अपने शासन को और चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए किया है। चार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करके अन्य अधिकारियों को यह संकेत दिया है कि शासन को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए अभी और परिवर्तन किए जा सकते हैं।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

बृजेश पाठक का सपा पर हमला, बोले- एसआईआर को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम

मताधिकार पूरी तरह सुरक्षित है और इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने सपा को एक परिवार तक सीमित पार्टी बताते हुए कहा कि अखिलेश यादव भली-भांति जानते हैं कि उनकी राजनीति अब आगे नहीं बढ़ने वाली, इसलिए वे जातिगत मुद्दों का सहारा ले रहे हैं।

brijesh
बृजेश पाठक
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar08 Jan 2026 06:51 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर एसआईआर को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मताधिकार पूरी तरह सुरक्षित है और इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने सपा को एक परिवार तक सीमित पार्टी बताते हुए कहा कि अखिलेश यादव भली-भांति जानते हैं कि उनकी राजनीति अब आगे नहीं बढ़ने वाली, इसलिए वे जातिगत मुद्दों का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि ऐसे प्रयास कभी सफल नहीं होंगे

आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण

बृहस्पतिवार को बरेली दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने पीर बहोड़ा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। हालांकि अग्निशमन यंत्रों पर रिफिलिंग की तारीख अंकित न होने पर उन्होंने तत्काल वैध सूचना चस्पा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में बृजेश पाठक ने अर्बन पीएचसी के चिकित्सकों और स्टाफ की सराहना की।

प्रदेश में दवाओं की कोई कमी नहीं

 उपमुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में दवाओं की कोई कमी नहीं है और सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रत्येक मरीज को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराना है। स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ और नेफ्रोलॉजिस्ट की इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती की बात कही। साथ ही निजी क्षेत्र के चिकित्सकों से समन्वय स्थापित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।

सपा की नीतियों पर तीखा प्रहार

उपमुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर प्रदेश को लूटने की मानसिकता रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा चाहती है कि सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग हो और अपराधी तत्व सत्ता के संरक्षण में फलें-फूलें। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता अब ऐसी राजनीति को स्वीकार करने वाली नहीं है।

बृजेश पाठक ने कहा कि सपा शासनकाल में अपराधियों का बोलबाला था और आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस करता था। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश कानून-व्यवस्था और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में देश में अग्रणी राज्यों में शामिल है। सड़कों, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया गया है और सरकारी योजनाओं ने आम जनता का विश्वास जीता है।


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा तंज, कहा- पहले सड़कों को सुधारो, चांद की चिंता बाद में

अखिलेश यादव ने कहा, चांद पर जाने की योजना बाद में करें, पहले हमीरपुर के छानी, गऊघाट और मजरा परसदवा डेरा क्षेत्र के ऊबड़-खाबड़ मिट्टी के रास्तों को पक्की सड़क से जोड़ दें। इससे ग्रामवासियों को असली सुविधा मिलेगी।

sapa neta (1)
अखिलेश यादव
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar08 Jan 2026 06:42 PM
bookmark

UP News : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमीरपुर में खराब सड़क की स्थिति को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग साझा करते हुए कहा कि देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम की तारीफ करने से पहले स्थानीय समस्याओं पर ध्यान देना जरूरी है। अखिलेश यादव ने कहा, चांद पर जाने की योजना बाद में करें, पहले हमीरपुर के छानी, गऊघाट और मजरा परसदवा डेरा क्षेत्र के ऊबड़-खाबड़ मिट्टी के रास्तों को पक्की सड़क से जोड़ दें। इससे ग्रामवासियों को असली सुविधा मिलेगी।

परीक्षा रद करने को लेकर योगी सरकार पर भी निशाना साधा

उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा रद करने को लेकर योगी सरकार पर भी निशाना साधा। यादव ने कहा कि परीक्षाओं को बार-बार रद करने और फिर से कराने से छात्र फिर से धोखाधड़ी का शिकार होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार युवाओं को बहाने बनाकर नौकरी नहीं देती और यह कार्रवाई उनके एजेंडे का हिस्सा है।

नौकरी चाहने वाले युवा भ्रष्टाचार और धांधली के खिलाफ वोट करेंगे

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा आरक्षण और नौकरियों के मामले में विरोध करती रही है, जिससे विभिन्न वर्गों के युवाओं को नुकसान हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी चुनाव में नौकरी चाहने वाले युवा भ्रष्टाचार और धांधली के खिलाफ वोट करेंगे। यादव ने सीधे तौर पर कहा, अगर आप अपना भविष्य बदलना चाहते हैं, तो सरकार बदलना पड़ेगा। भाजपा हटे तो नौकरियां आएंगी।

संबंधित खबरें