Char Dham Project: डबल लेन तक चौड़ी होंगी चारधाम परियोजना की सड़कें, SC ने दी मंजूरी

Untitled1
उत्‍तराखंड में बन रही है चारधाम प्रोजेक्‍ट के तहत सड़कें. (pc- twitter)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:13 PM
bookmark
नई दिल्ली. उत्‍तराखंड (Uttarakhand) में चारधाम परियोजना (Char Dham Project) के तहत बन रही सड़कों को अब डबल लेन करने का रास्‍ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान सड़कों के चौड़ीकरण की अनुमति दे दी है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया है. इसके साथ ही पीठ ने चारधाम परियोजना (Char Dham Project) के बारे में सीधे जानकारी प्राप्त करने के लिए पूर्व जस्टिस एके सीकरी की अध्यक्षता में निरीक्षण समिति का भी गठन किया है। इस नई निगरानी समिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इसे रक्षा मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय, उत्तराखंड सरकार और सभी जिलाधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। 900 किलोमीटर लंबी चारधाम सड़क परियोजना (Char Dham Project) की लागत करीब 12 हजार करोड़ रुपये का अनुमान है। इस परियोजना का उद्देश्य उत्तराखंड के चार धामों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को ऑल वेदर रोड के जरिये जोड़ना है। इन सड़कों के जरिये किसी भी मौसम में आया जाया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2016 में रखी थी. इसमें यात्रा मार्ग ऋषिकेश से आरम्भ होंगे और चारों धामों तक जाएंगे। पहला रास्ता, ऋषिकेश से निकलेगा, जो धारासु नाम की जगह तक जाएगा. दूसरा धारासु से एक रास्ता यमुनोत्री और दूसरा गंगोत्री जाएगा। तीसरा, यह रास्ता भी ऋषिकेश से शुरू होगा और रुद्रप्रयाग तक जाएगा। रुद्रप्रयाग से एक रास्ता केदारनाथ के लिए गौरीकुंड तक निकल जाएगा। चौथा, रुद्रप्रयाग से एक रास्ता आगे बद्रीनाथ के लिए माना गांव तक जाएगा. साथ ही टनकपुर से पिथौरागढ़ के रास्ते को हाइवे में बदला जा रहा है।
अगली खबर पढ़ें

Mahant Narendra Giri Case : हरिद्वार से ​गिरफ्तार हुए महंत के शिष्य आनंद गिरी, भेजे गए प्रयागराज

Prayagraj news aa aa 1621179485
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Sep 2021 05:18 PM
bookmark

सहारनपुर। जनपद की पुलिस ने प्रयागराज में हुई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरी Narendra Giri की संदिग्ध मौत के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरी anand giri  को हरिद्वार से हिरासत में लिया है। देवबंद के सीओ रजनीश उपाध्याय के नेतृत्व में सहारनपुर पुलिस की टीम आनंद गिरी को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गयी है।

हरिद्वार की एसपी सिटी कमलेश उपाधयाय ने पुष्टि करते हुए बताया कि यूपी के सहारनपुर की पुलिस सीओ देवबंद रजनीश उपाध्याय के नेतृत्व सोमवार की रात करीब 10 बजे हरिद्वार पहुंची थी। एसपी सिटी ने बताया कि हरिद्वार पुलिस ने आनंद गिरी को पहले ही आश्रम के नजरबंद कर रखा था। हरिद्वार पहुंची यूपी पुलिस की टीम ने डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद आनंद गिरी को हिरासत में मैं लेकर प्रयागराज चली गई। ऐसी चर्चाएं हैं कि महंत नरेंद्र गिरी की प्रयागराज में मौत के बाद यूपी पुलिस को मिले सुसाइड नोट मे उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरि को मौत का कारण बताया था, इसलिए सोमवार शाम ही उत्तराखंड पुलिस उनके कांगड़ी गाजीवाली स्थित आश्रम पंहुच कर उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया था।इसके बाद रात करीब साढ़े 10 बजे सहारनपुर पुलिस की टीम पंहुची और बन्द कमरे में पूछताछ के बाद आनंद गिरि महाराज को हिरासत में लिया और प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। गौरतलब है कि सहारनपुर जिला हरिद्वार से लगता हुआ है। इसीलिए मुख्यालय स्तर से जनपद सहारनपुर की पुलिस को हरिद्वार से आनंद गिरि महाराज के मामले में कार्रवाई के निर्देश मिले थे। इसी के तहत एसएसपी सहारनपुर डॉ एस चनप्पा द्वारा सीओ देवबंद रजनीश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम को हरिद्वार भेजा गया था।