Thursday, 26 December 2024

Joshimath Sinking: जोशीमठ के बाद टिहरी, कर्णप्रयाग और गढ़वाल में भी दरकने लगे मकान

Joshimath Sinking : उत्तराखंड के जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव की परेशानी से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार अभी पूरी…

Joshimath Sinking: जोशीमठ के बाद टिहरी, कर्णप्रयाग और गढ़वाल में भी दरकने लगे मकान

Joshimath Sinking : उत्तराखंड के जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव की परेशानी से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार अभी पूरी तरह से निपट भी नहीं पाई कि उत्तराखंड के अन्य जिलों से भी मकानों में दरार आने और भूं धंसाव होने की सूचना ने उत्तराखंड सरकार को एक बड़ी परेशानी में डाल दिया है। टिहरी जिले के चंबा में मकानों और भवनों में दरारें आई हैं। कर्णप्रयाग में भी मकानों में दरारें आई हैं। इसके अलावा गढ़वाल के 25-30 गांवों में भी जमीन धंसने और मकान में दरारों की तस्वीरें सामने आई हैं। मकानों को दरकने से प्रदेश सहित देशभर में हड़कंप मचा हुआ है।

Joshimath Sinking

वहीं चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव और भूस्खलन के दौरान राज्य सरकार द्वारा राहत व बचाव किया जा रहा है। इसके साथ ही जोशीमठ में चल रहे भू-धंसाव के मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई है।

उत्तराखंड सचिवालय में 13 जनवरी दोपहर 12:00 मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में आपातकालीन कैबिनेट बैठक शुरू होगी। इस बैठक में जोशीमठ आपदा में पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा राशि और अन्य प्रकार की व्यवस्थाओं को लेकर फैसला होगा।

जोशीमठ में भू-धंसाव से बुरी तरह प्रभावित दो होटलों को मंगलवार को गिराने की तैयारी कर ली है लेकिन होटल मालिकों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। वहीं खतरा संभावित क्षेत्र से और लोगों को निकाला गया है तथा प्रभावित मकानों की संख्या बढ़कर 700 से अधिक हो गई है।

राज्य सरकार ने सोमवार को ‘माउंट व्यू’ और ‘मालारी इन’ होटलों को गिराने का फैसला किया जिनमें हाल में बड़ी दरार आ गयीं और दोनों एक-दूसरे की ओर झुक गये हैं। इससे आसपास की इमारतों को खतरा पैदा हो गया है। इलाके में अवरोधक लगा दिये गये हैं और मंगलवार को इन होटल तथा आसपास के मकानों में बिजली आपूर्ति रोक दी गयी है।

Gujrat : शराब तस्करों और पुलिस के बीच गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post