Friday, 26 April 2024

Char Dham Yatra-यमुनोत्री हाईवे का सेफ्टी वॉल धंसने से यात्रा बाधित, फंसे हजारों श्रद्धालु

Char Dham Yatra- उत्तराखंड, चार धाम यात्रा में आए दिन कोई ना कोई मुसीबत सामने आ रही है। अभी कुछ…

Char Dham Yatra-यमुनोत्री हाईवे का सेफ्टी वॉल धंसने से यात्रा बाधित, फंसे हजारों श्रद्धालु

Char Dham Yatra- उत्तराखंड, चार धाम यात्रा में आए दिन कोई ना कोई मुसीबत सामने आ रही है। अभी कुछ समय पहले ही खराब मौसम की वजह से कई जगह की यात्रा रोक दी गई थी। सब कुछ सुचारू रूप से चलना शुरू हुआ था कि एक बार फिर मौसम की मार श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बन गई है। दरअसल चार धाम की यात्रा में शामिल यमुनोत्री धाम को जाने वाले हाईवे का सेफ्टी वॉल धंस गया है। जिसकी वजह से लगभग 10 हजार श्रद्धालु बीच में ही फंस गए हैं। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक हाईवे पर अलग-अलग जगह पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु फंसे हुए हैं मार्ग को ठीक होने में अभी करीब 3 दिन का समय लग जाएगा। ऐसे में इन 3 दिनों में श्रद्धालुओं को बड़ी मुसीबत झेलनी पड़ेगी।

भारी बारिश की वजह से रोकनी पड़ी थी यात्रा-

अभी कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के कई इलाकों में हुई तेज बारिश की वजह से चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra) को बीच में ही रोकना पड़ा था। उत्तराखंड के चमोली में भी मूसलाधार बारिश हुई थी, जिसकी वजह से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Badrinath national highway) पर भूस्खलन होने की वजह से यात्रा को रोक दिया गया था। बद्रीनाथ की यात्रा के लिए निकले श्रद्धालुओं को पांडुकेश्वर, जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली और गोचर में रोका गया था। जबकि केदारनाथ के पैदल मार्ग पर गौरीकुंड में यात्रा भी बाधित हो गई थी।

Cab Service- ओला, उबर को सरकार से मिली चेतावनी, नहीं सुधरी सर्विस तो हो कार्यवाही

इस वर्ष चार धाम की यात्रा के लिए पहुंचे हैं लाखों श्रद्धालु –

गौरतलब है कि चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra) लगभग 2 वर्ष बाद सुचारू रूप से संचालित की जा रही है इसके चलते इस वर्ष चार भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए स्लॉट बुक कर दिए हैं इसके साथ ही प्रतिदिन के हिसाब से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित कर दी गई है। अब चार धाम की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है। 8 मई से चार धाम की यात्रा प्रारंभ की गई है। कपाट खुलने से लेकर अब तक करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

Related Post