Sunday, 19 May 2024

Nainital : हल्द्वानी में मजहबी तनाव के बाद 700 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी स्थित एक सार्वजनिक स्थान पर नमाजियों के ‘वुजू’ करने को लेकर दो गुटों…

Nainital : हल्द्वानी में मजहबी तनाव के बाद 700 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी स्थित एक सार्वजनिक स्थान पर नमाजियों के ‘वुजू’ करने को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष हो गया था। इस मामले में 700 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Nainital

हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में दो समुदायों के बीच तनाव तब भड़का, जब हिंदू संगठनों के कुछ लोगों ने आवास विकास कालोनी में चल रही मुस्लिम धार्मिक गतिविधियों पर आपत्ति जताई। यद्यपि नमाज अधिवक्ता जफर सिद्दीकी के घर पर पढ़ी जा रही थी, लेकिन नमाज पढ़ने से पहले ‘वुजू’ के लिए नमाजियों द्वारा समीप ही स्थित एक सार्वजनिक भूखंड का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी को लेकर कुछ लोगों ने ऐतराज जताया। नमाज पढ़ने से पहले हाथ-पैर तथा मुंह धोया जाता है, जिसे वुजू कहा जाता है।

Hanuman Jayanti Today : हनुमान जी से सीखें विपरित परिस्थिति से निपटने के गुण

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि एक हिंदू संगठन के कुछ सदस्यों के क्षेत्र में एकत्रित होने तथा उनके द्वारा इमाम शाहिद हुसैन को थप्पड़ मारे जाने से तनाव और बढ़ गया। हुसैन ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद, सिद्दीकी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। भोटियापड़ाव पुलिस थाने के थानाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और पाया कि सिद्दीकी का मकान अवैध निर्माण है, जिसके बाद उन्होंने उसे सील कर दिया। उन्होंने बताया कि संघर्षरत दोनों गुटों को पुलिस थाने लाया गया।

Nainital

Delhi : सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज आ सकता है फैसला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने 700-800 लोगों के खिलाफ बलवा तथा हिंसा में शामिल होने के लिए समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले, एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उक्त खाली भूखंड का उपयोग अनधिकृत धार्मिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है, जिससे सार्वजनिक जगह पर अशांति उत्पन्न हो रही है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post