देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को राजनीतिक शिष्टाचार का आदर्श उदाहरण पेश करने के कारण एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चर्चाओं में आ गए हैं। चेन्नई दौरे से उत्तराखंड लौटे सीएम पुष्कर सिंह धामी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे पूर्व सीएम एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत का स्वास्थ्य संबंधी हाल जानने हिमालयन अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से हरीश रावत को बेहतर उपचार देने को कहा।
पूर्व सीएम हरीश रावत भी रह गए दंग
सीएम धामी के आने की पूर्व सूचना न मिलने के कारण उन्हें अचानक अस्पताल में देखकर पूर्व सीएम हरीश रावत दंग रह गए। इस दौरान सीएम धामी ने हरीश रावत की कुशलक्षेम जानी। सीएम ने उनसे सड़क दुर्घटना की जानकारी भी ली। सीएम ने कांग्रेस नेता को इन्वेस्टर समिट की प्रगति के बारे में भी बताया।
सड़क के मध्य लगे डिवाइडर से कार टकराई
बता दें कि हादसा मंगलवार देर रात करीब 12:00 बजे हल्द्वानी (Haldwani) से काशीपुर (Kashipur) की ओर जाते समय हरीश रावत की कार बड़े हादसे का शिकार हुई। उनकी कार हरियाणा मिष्ठान भंडार के सामने सड़क के मध्य लगे डिवाइडर से सीधी टकरा गई, जिसमें हरीश रावत बाल-बाल बचे थे। लेकिन उन्हें कई जगह चोट आयी है।
सबको साथ लेकर चलने में माहिर हैं धामी
दरअसल, उत्तराखंड ऐसा राज्य है, जो राजनीतिक अस्थिरता के लिए ज्यादा चर्चित रहा है। सरकार कांग्रेस की हो या भाजपा की, यहां हर 2 से 3 साल में सीएम बदले जाते रहे हैं। भाजपा सरकार के पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में 3 सीएम देखने को मिले, लेकिन जब से धामी सीएम बने हैं, इस कार्यकाल में सरकार या पार्टी के बीच किसी तरह का आंतरिक विरोध देखने को नहीं मिला है। इसका मुख्य कारण है धामी का सरल एवं व सीनियर नेताओं का आदर करना। धामी कैबिनेट में सबसे युवा हैं और कैबिनेट के मुखिया हैं, लेकिन जब भी उन्हें कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना होता है, वे वरिष्ठ मंत्रियों से भी सलाह-मशविरा करते देखे जाते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि सीएम धामी प्रदेश को स्थिर सरकार देने में सक्षम नजर आते हैं।
नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और ताजसेट्स के बीच करार, यात्रियों को मिलेगा स्पेशल फूड
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।