Monday, 5 May 2025

Uttrakhand News: एम्स ऋषिकेश में जी-20 देशों का समग्र स्वास्थ्य सम्मेलन शुरू

Uttrakhand News: ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को जी-20 देशों के युवाओं का दो दिवसीय समग्र स्वास्थ्य…

Uttrakhand News: एम्स ऋषिकेश में जी-20 देशों का समग्र स्वास्थ्य सम्मेलन शुरू

Uttrakhand News: ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को जी-20 देशों के युवाओं का दो दिवसीय समग्र स्वास्थ्य सम्मेलन शुरू हुआ जिसमें प्रतिनिधियों ने रोगियों को सर्वश्रेष्ठ उपचार प्रदान करने के लिए सभी चिकित्सा प्रणालियों की ताकत को एकीकृत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Uttrakhand News

चिकित्सा की आधुनिक और पारंपरिक प्रणालियों पर पैनल चर्चा के समापन संबोधन में पीजीएमआईईआर चंडीगढ़ के पूर्व निदेशक के के तलवार ने कहा, ‘रोगियों को सर्वश्रेष्ठ उपचार प्रदान करने के लिए दवाओं की आधुनिक और वैकल्पिक प्रणालियों की ताकत को समाहित करने के उद्देश्य से एक एकीकृत, समावेशी दृष्टिकोण अपनाने का समय आ गया है ।’

बंगलुरू स्थित निमहांस के पूर्व निदेशक बीएन गंगाधर ने भी तलवार की बात से इत्तेफाक रखते हुए कहा कि आधुनिक और पारंपरिक चिकित्सा पद्धति का समागम जरूरी है और रोगी को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा देखभाल प्रदान करना चिकित्सा की सभी प्रणालियों का अंतिम लक्ष्य है ।

स्वामी दयादीपानंद जी महाराज ने योग की उपचारात्मक शक्तियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उसे प्राणायाम, आसन और ध्यान के माध्यम से शरीर, मन और आत्मा को एक करने की कला बताया ।

उन्होंने प्रतिनिधियों के समक्ष सांस और ध्यान के अभ्यास का एक संक्षिप्त प्रदर्शन भी दिया और कहा कि इसके नियमित अभ्यास से मधुमेह जैसी जीवनशैली से जुड़ी कई बीमारियों को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है।

सम्मेलन की शुरुआत उत्तराखंड बाल एवं महिला कल्याण तथा खेल मंत्री रेखा आर्य एवं अन्य प्रतिनिधियों ने दीप जलाकर की।

कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए Good News, शिमला नगर निगम की 24 सीटों पर कब्जा

उत्तराखंड की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post