Thursday, 28 November 2024

Switzerland Car Ban: दुनिया का एक ऐसा शहर जहां सरकार ने लागू किया नया नियम, अब सडको पर नही चलेगी कार

  Switzerland Car Ban: यूं तो दुनिया के देश नये नये नियम बना रहे है। लेकिन दुनिया में शायद ही…

Switzerland Car Ban: दुनिया का एक ऐसा शहर जहां सरकार ने लागू किया नया नियम, अब सडको पर नही चलेगी कार

 

Switzerland Car Ban: यूं तो दुनिया के देश नये नये नियम बना रहे है। लेकिन दुनिया में शायद ही ऐसी कोई जगह होगी, जहां कारें नहीं चलती होंगी। ये एक तरह से लोगों के लिए फैशन भी बन गया है और जरूरत भी । आपने देखा होगा कि जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की अच्छी सुविधा होती है, वहां भी लोग अपनी निजी कारों से ही कहीं भी आते-जाते हैं। ऐसे में सड़कों पर भयंकर जाम तो लगता ही है, साथ ही प्रदूषण भी फैलता है। यही वजह थी कि दिल्ली सरकार ने ‘ऑड-ईवन’ की शुरुआत की थी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक शहर ऐसा भी है, जहां की सरकार ने कारों पर पूरी तरह से बैन ही लगा दिया है यानी अब वहां के लोग न तो सड़कों पर कार चला सकते हैं और न ही खरीद सकते हैं।

Switzerland Car Ban

ये खबर Switzerlandके जरमैट शहर की है। स्विट्जरलैंड की खूबसूरती से तो आप वाकिफ होंगे ही। इस देश को ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाता है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक जरमैट शहर की नगरपालिका ने लोगों के निजी कार रखने पर बैन लगा दिया हैं। यानी इस शहर में रहने वाले लोग किसी भी तरह की कार नहीं रख सकते हैं। अगर उन्हें शहर में कहीं आना-जाना हो तो फिर सार्वजनिक वाहनों का ही इस्तेमाल करना होगा, जिसमें मुख्य रूप से ट्रेन सेवा शामिल है।

Switzerland सरकार देगी परमिट

कुछ लोगों को इस नियम में छूट दी गई है, जिसमें टैक्सी चालक और बिल्डर्स शामिल हैं। इसके अलावा अगर किसी को निजी कार रखनी है और उसे सड़क पर चलानी है तो इसके लिए भी नियम तय किए गए हैं। सबसे पहले तो लोगों को सरकार से परमिट लेनी होगी और उसके लिए आवेदन करना होगा, अपनी समस्या बतानी होगी कि आप क्यों निजी कार रखना चाहते हैं। जब सरकार से परमिशन मिल जाती है तो ही आप कार खरीद पाएंगे, लेकिन उसके लिए भी नियम ये है। कि आप सरकार द्वारा बनाई गई छोटी कार ही खरीद सकते हैं और उसे लेकर सड़क पर चल सकते हैं, पर इसमें भी एक नियम है।

शहर रहेगा प्रदूषणमुक्त

अगर आप Switzerland सरकार द्वारा निर्मित कार से चलते हैं तो उसके लिए एक अलग सड़क है, जो संकरी और घुमावदार है। असल में नगरपालिका ने ये नियम इसलिए लागू किया है, ताकि शहर प्रदूषण मुक्त रहे और शहर की खूबसूरती बनी रहे।

Independence Day 2023: आजादी के अमृत महोत्सव पर जानना जरूरी है राष्ट्रीय ध्वज की कहानी

 

Related Post