Friday, 29 November 2024

Mysterious News: एक ऐसा गांव जो 135 साल तक श्रापित रहा, जानें सती माता की नाराजगी के पीछे की कहानी

Mysterious News: हमारे देश में कई ऐसे राज्य हैं जहां से हजारों किस्से- कहानियां खूब प्रचलित हैं। पूरानी मान्यता, कई…

Mysterious News: एक ऐसा गांव जो 135 साल तक श्रापित रहा, जानें सती माता की नाराजगी के पीछे की कहानी

Mysterious News: हमारे देश में कई ऐसे राज्य हैं जहां से हजारों किस्से- कहानियां खूब प्रचलित हैं। पूरानी मान्यता, कई ऐसे रहस्यमय घटना जो हमारे देश के कई कोनों से जुड़ी हुईं हैं। कई किस्से तो ऐसे हैं जिनके बारे में पढ़ कर या जान कर आपको यकीन नहीं होगा।

आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताते है जो वहां के लोगों की वजह से वह गांव एक दो साल नहीं बल्कि 135 साल तक पूरा श्रापित रहा। फिर अचानक ऐसा हुआ कुछ हुआ तब जाकर गांव पूरी तरह से श्राप मुक्त  हुआ। यह कहानी है बिहार के जमुई जिला के खैरा प्रखंड क्षेत्र स्थित चौहानडीह गांव है। जहां माता सती का एक मंदिर है, जिसकी कहानी सती प्रथा से जुड़ी हुई है। यह कहानी है जमुई जिला के एक अनोखे मंदिर की।

Viral Story : चौहानडीह गांव में श्राप का इतना प्रभाव था कि उस गांव में लोग घर बसाने से डरते थे। श्राप से पीड़ित होकर कई परिवार,कई पीढ़ियां उस गांव से पलायन कर गई। पूरे एक शताब्दी के बाद इस गांव के लोगों के ऊपर से श्राप का प्रकोप खत्म हुआ है। और फिर धीरे धीरे यहां लोग अपना घर बसाने के बारे में सोचने लगे। फिर श्राप से मुक्ति मिलने के बाद जाकर यहां लोगों के घरों में रौनक देखने को मिल रही है।

Mysterious News : एक रिपोर्ट के अनुसार जब वहां के ग्रामीणों से बातचीत की गई तो गावं के लोगों ने बताया कि 1878 में चौहानडीह गांव में एक महिला अपने पति की मौत के बाद सती हो गई थी।  इस गांव के पहले ग्रामवासी मेहताब सिंह के 5 पुत्र थे। उनके सबसे छोटे पुत्र का विवाह एक धार्मिक संपन्न कन्या से हुई थी। उक्त कन्या बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्ति की थी।

Mysterious News : विवाह के बाद  जब वह चौहानडीह गांव आई तो पतिव्रत में तल्लीन हो गई. लेकिन उनके पति का अचानक देहांत हो गया, जिससे गांव में अशांति फैल गई। उनकी पत्नी ने पति की चिता पर ही सती होने का निर्णय लिया। गांव के लोगों के समझाने के बाद भी वह नहीं मानी और चिता सजवा कर पति को अपने गोद में लेकर बैठ गई। इधर, कुछ ब्राह्मण कीर्तन-भजन गाने वाले वहां भजन गाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते चिता पर बैठने के बाद अचानक अग्नि प्रज्वलित हो गई।

Viral Story : गांव के निवासी ने बताया कि पति और पत्नी चिता में एक साथ जलने लगे, इसी बीच एक व्यक्ति ने चिता पर धूमन झोंक दिया। जिससे कि चिता पर बैठी पत्नी काफी दुखी हो गई और उसने गुस्से में आकर कहा कि मैं तुम को श्राप देती हूं, तुम्हारा पूरा परिवार नष्ट हो जाएगा। जिस घर में धन होगा उस घर में संतान नहीं होगी और जिस घर में संतान होगा उस घर में धन नहीं होगा। जिसके बाद यहां बदहाली का दौर शुरू हो गया। स्थिति ऐसी हो गई कि कई वर्षों तक गांव में खुशहाली नहीं आई। नतीजतन लोगों को यहां से पलायन तक होना पड़ा।

Mysterious News : 135 साल बाद लोग इस श्राप से मुक्त हुए। लोगों ने माता सती का एक मंदिर बनाया और उनसे अपने भूल की क्षमा मांगी। आज भी लोग इस मंदिर में प्रतिदिन क्षमा याचना करते हैं और गांव के हर अनुष्ठान से पूर्व इनकी पूजा-अर्चना करते हैं। अभी काफी पूजा- अर्चना के बाद लोग राजी- खुशी से इस गांव में रहते हैं।

Palwal Mahapanchayat : पलवल महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ FIR दर्ज

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

 

Related Post