Thursday, 7 November 2024

Greater Noida MotoGP Race : बाइक राइडर्स की सुरक्षा करेगी BMW की सेफ्टी कार

Greater Noida MotoGP Race: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पहली बार आयोजित हो रही रफ्तार और रोमांच से भरपूर…

Greater Noida MotoGP Race : बाइक राइडर्स की सुरक्षा करेगी BMW की सेफ्टी कार

Greater Noida MotoGP Race: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पहली बार आयोजित हो रही रफ्तार और रोमांच से भरपूर मोटो जीपी के आयोजन में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। मोटो जीपी के लिए ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में सामान का पहुंचना शुरू हो गया है। इसके साथ ही मोटो जीपी में बाइक पर रोमांच की रफ्तार भरने वाले बाइक राइडर्स के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। ट्रेक पर दौड़ लगाने वाले राइडर्स के साथ साथ एक कार भी दौड़ती हुई दर्शकों को नजर आएगी। दरअसल, यह कार बाइक राइडर्स की सुरक्षा के लिए होगी। इस कार का नाम BMW एम5सीएस स्पोर्ट्स कार है। यह कार 300 से 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। इसके अलावा एक बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर बाइक भी बुद्ध सर्किट पर पहुंची है।

Greater Noida MotoGP Race

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 सितंबर से 24 सितंबर तक बाइक रेस मोटो जीपी का आयोजन किया जा रहा है। मोटोजीपी रेस में राइडर्स की सुरक्षा करने के लिए शनिवार को BMW सेफ्टी बाइक और कार बीआइसी ट्रैक पर पहुंची। इनमें बीएमडब्ल्यू एम5सीएस स्पोर्ट्स कार है।

320 किमी की रफ्तार से चलती है कार

यह कार 300 से 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। इसके अलावा एक बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर बाइक भी बुद्ध सर्किट पर पहुंची है। बीएमडब्ल्यू एम 2 (जी-7) सेफ्टी कार और BMW एम 3 टूरिंग कार रविवार, 17 सितंबर को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर पहुंचेगी।

बीआईसी ट्रैक पर पहुंची कार और बाइक हाईटेक सुविधाओं से लैस होती है। यदि रेस के दौरान आग लग जाती है तो बीएमडब्ल्यू एम5सीएस में कुछ मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ आग बुझाने के उपकरण भी मौजूद होते है। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी होती है।

22 राइडर्स जब रेस के दौरान 350 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रैक पर दौड़ रही होंगी। तब ट्रैक के समानांतर पिट लेन पर तीन कारें और एक 1000 सीसी की बाइक सवार लगभग उतनी ही स्पीड में राइडर्स की सुरक्षा करने के लिए चलेंगे।

एक लाख से ज्यादा दर्शक पहुंचेंगे

मोटोजीपी के दौरान बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर लगभग एक लाख 10 हजार दर्शकों को रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा। रेस के दौरान एक सुपर बाइक सवार और तीन सुपर कार इन राइडरों की सुरक्षा के लिए इसी लेन पर साथ-साथ चलेंगे।

रेस के दौरान हादसा या दुर्घटना होने पर कुछ ही पलों में यह पिट लेन से हादसे वाले स्थान पर पहुंच जाते हैं। सुपर बाइक सवार और कार सवार राइडर्स की स्पीड में कार-बाइक चलाने में माहिर होते हैं। सुपर बाइक और कार सवार प्रशिक्षित होते हैं कि इमरजेंसी के समय राइडर्स को क्या-क्या राहत पहुंचानी है।

NOIDA में इंसानियत शर्मसार, नाले में पड़ा मिला नवजात शिशु, अस्पताल में पुलिस ने कराया भर्ती इलाज जारी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post