Monday, 2 December 2024

ट्विटर- X को नहीं कर पाएंगे मुफ्त में इस्तेमाल, अब देने पड़ेंगे पैसे

Micro blogging platform: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के बाद से लगातार बदलाव करने में जुटे अमेरिकी अरबपति एलन मस्क…

ट्विटर- X को नहीं कर पाएंगे मुफ्त में इस्तेमाल, अब देने पड़ेंगे पैसे

Micro blogging platform: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के बाद से लगातार बदलाव करने में जुटे अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने अब मुफ्त में एक्स इस्तेमाल करने के दिन खत्म कर दिए हैं। अब एक्स नाम वाले इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वालों को भुगतान करना ही होगा। एलन मस्‍क के ट्विटर को खरीदने के बाद से ही ऐसा कदम उठाने की बात हो रही थी, अब तो मस्‍क ने साफ तौर पर इसकी घोषणा कर दी है।

एलन मस्क ने दिए संकेत

एलन मस्क ने इस बदलाव की शुरुआत कर दी है। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स के मुफ्त में इस्तेमाल के दिन अब गुजरे जमाने की बात होने जा रही है। एक्स नाम वाले इस प्लेटफार्म को इस्तेमाल करने के लिए अब यूजर्स को भुगतान करना ही होगा।

एलन मस्क लगातर कर रहे है ट्विटर में बदलाव

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने पिछले साल माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के बाद से इसमें लगातार बदलाव किए हैं। ट्विटर का नाम बदलकर पहले ही एक्स कर चुके एलन मस्क ने अब अगले बदलाव की शुरुआत दो देशों में कर दी है। जिसके चलते न्यूजीलैंड एवं फिलिपींस में रह रहे लोगों को एक्स इस्तेमाल करने के बदले शुल्क देना पड़ेगा। एलन मस्क का मानना है कि इस तरह से अकाउंट पर रोक लगाई जा सकेगी। सोशल मीडिया सर्विस एक्स इस्तेमाल करने वाले नए यूजर्स को न्यूजीलैंड और फिलिपींस में हर साल 1 डालर यानी तकरीबन 83 रुपये से ज्यादा रकम का भुगतान करना पड़ेगा।

INDIA गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कसा बड़ा तंज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post