Thursday, 28 November 2024

जेवर एयरपोर्ट के पास बनने वाली है यूनिवर्सिटी, अभी है मौका

Noida Airport : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर के पास जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े नोएडा…

जेवर एयरपोर्ट के पास बनने वाली है यूनिवर्सिटी, अभी है मौका

Noida Airport : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर के पास जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) के पास अगर आप यूनिवर्सिटी खोलना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए, कहीं हाथ से मौका छूट ना जाए क्योंकि केवल अब एक ही दिन बचा है।

Noida Airport News

यीडा ने निकाली है स्कीम

ग्रेटर नोएडा शहर के पास बनाए जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास के विकास का जिम्मा यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा संभाल रहा है। यमुना प्राधिकरण अब तक जेवर एयरपोर्ट के आवासीय, औद्योगिक कॉमर्शियल व शिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिए प्लाटों की स्कीम ला चुका है। हाल ही में यीडा ने आवासीय भूखंडों की स्कीम का ड्रा भी किया था। जिसमें 1184 भाग्यशाली लोगों को विभिन्न साइज के प्लाट मिले हैं। यीडा ने जेवर एयरपोर्ट के पास एजुकेशनल हब को भी विकसित करने की योजना बनाई है। इसलिए यीडा ने बीते 28 सितंबर 2023 को यूनिवर्सिटी प्लॉटों की स्कीम निकाली थी। यीडा की यूनिवर्सिटी प्लॉटों का स्कीम कोड YEA/INSD 2023-24/02 है। यह प्लॉट यमुना प्राधिकरण क्षेत्र सेक्टर 17 ए व सेक्टर 22 ई में आवंटित किए जाने हैं।

यूनिवर्सिटी प्लॉटों की श्रेणी

जेवर एयरपोर्ट के पास निकाली गई यूनिवर्सिटी प्लॉटों को विभिन्न श्रेणियों में रखा गया है। सेक्टर 17 ए में प्लॉट नंबर 11(1,21,728,75) स्क्वायर मीटर का है। सेक्टर 22 ई प्लाट नंबर 73/1 व 73/2 (2,05,545) स्क्वायर मीटर का है। सेक्टर 22 ई में ही प्लॉट नंबर 40/48 तथा 49/57 (1,05,390) स्क्वायर मीटर का है।

प्लॉटों की कीमत

जेवर एयरपोर्ट के पास निकाली गई यूनिवर्सिटी की कीमत भी यीडा ने तय की है। यीडा ने इस योजना के तहत 1,21,728,75 स्क्वायर मीटर प्लॉट की कीमत 9,141 प्रति स्क्वायर मीटर रखी है। जबकि 2,05,545 स्क्वायर मीटर प्लॉट की कीमत 8,484 प्रति स्क्वायर मीटर रखी गई है। इसके अलावा 1,05,390 स्क्वायर मीटर जमीन की कीमत 12,158 प्रति स्क्वायर मीटर तय की गई है।

27 अक्टूबर 2023 है आख्ररी तारीख

जेवर एयरपोर्ट के पास एजुकेशन हब बनाने के लिए यीडा द्वारा लाई गई यूनिवर्सिटी प्लॉटों की स्कीम में आवेदन करने के लिए आखरी तारीख 27 अक्टूबर 2023 है। उम्मीद जताई जा रही है कि यीडा इस स्कीम में आवेदन की अंतिम तिथि को आगे भी बढ़ा सकता है।

आमदनी के मामले में टॉप-10 शहरों में नंबर-1 पर है नोएडा शहर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post