Sunday, 1 December 2024

अलीगढ़ से एटीएस टीम ने गिरफ्तार किए दो संदिग्ध आतंकी

UP News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बड़ी खबर है। खबर यह है कि यूपी एटीएस टीम ने…

अलीगढ़ से एटीएस टीम ने गिरफ्तार किए दो संदिग्ध आतंकी

UP News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बड़ी खबर है। खबर यह है कि यूपी एटीएस टीम ने मुबंई में गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकियों के इनपुट के आधार पर अलीगढ़ से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस दोनों ने आईएसआईएस के एजेंट बनने की शपथ ले रखी है। दोनों आतंकियों के पास से आईएसआईएस और अलकायदा इंडियन AQIS से जुड़े साहित्य और दस्तावेज मिले हैं। एटीएस इन दोनों के अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

UP News in hindi

दरअसल, यूपी एटीएस लगातार ISIS से लिंक रखने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है। अलीगढ़ के रहने वाले अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को गिरफ्तार किया है। जो सेल्फ रेडिकलाइज्ड आतंकी ISIS की विचारधारा से प्रभावित होकर देश विरोधी षड्यंत्र रच रहे थे।

बताया जा रहा है कि दोनों देश विरोधी विचारधारा के लोगों को जोडकर आतंकी जेहाद की सेना बना रहे थे। जो उत्तर प्रदेश में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। फिलहाल दोनों आतंकियों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताइये अपने बीच भी ऐसे लोग है जो जेहाद की सेना बना रहे है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के पास से आईएसआईएस के प्रोपोगंडा से भरा पेनड्राइव, तमाम प्रिंटेड साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए है। जिनमें देश विरोधी ग्रुप भी पाए गए है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन दोनों को अदालत ले गई। जहां उन्हें पुछताछ के लिए हिरासत में भेज दिया गया।

नोएडा के नागरिकों को धुएं के जहर से बचाने सड़क पर उतरी फायर बिग्रेड

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post