नई दिल्ली/नोएडा : देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से आई एक तस्वीर ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (UP Politics) में खलबली मचा दी है. तमाम राजनीतिक विश्लेषक इस तस्वीर को लेकर विश्लेषण में जुट गए हैं. दरअसल आज (23 दिसंबर) को प्रसिद्ध किसान नेता व देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती (Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary) है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली में किसान घाट (Kisan Ghat) पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम से जो तस्वीर सामने आई है, उसी की बदौलत उत्तर प्रदेश की राजनीति (UP Politics) में खलबली मच गई है.
क्या राकेश टिकैत लड़ने जा रहे हैं चुनाव? कही ये बड़ी बात
हुआ यह कि चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को श्रद्धांजलि देने के लिए किसान घाट पर किए गए हवन (यज्ञ) के कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के साथ प्रसिद्ध किसान नेता भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी नजर आए. टिकैत इस कार्यक्रम में पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचे थे. उन्होंने चौधरी चरण सिंह की समाधी पर पुष्प अर्पित किए तथा जयंत चौधरी की बगल में बैठकर हवन किया. जैसे ही हवन व पुष्पांजलि की तस्वीर सामने आई वैसे ही राजनीतिक हल्कों में खलबली मच गई. साफ-साफ कहा जाने लगा कि लो भाई अब तो भारतीय किसान यूनियन (BKU) व राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का भी गठबंधन हो गया है.
अब तक तो केवल कयास ही लगाए जा रहे थे कि उत्तर प्रदेश के चुनाव (UP Assembly Election 2022) में किसान यूनियन विपक्ष को समर्थन करेगी. इस कार्यक्रम के बाद तो यह साफ जाहिर हो गया कि विपक्ष खासतौर से समाजवादी पार्टी(SP) व रालोद (RLD)को भारतीय किसान यूनियन (BKU) का खुला समर्थन प्राप्त हो गया है. इस समर्थन से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खेमे में बेचैनी साफ देखी जा रही है. इस तस्वीर की चर्चा दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ तक शुरू हो गई है. विश्लेषक अपने-अपने ढंग से इसके मायने समझने व समझाने में लग गए हैं.
Kisan Andolan : 383 दिन बाद घर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, कुछ ऐसे हुआ स्वागत
आज ही रालोद (RLD) मुखिया जयंत चौधरी ने अलीगढ़ जिले के इगलास कस्बे में एक बड़ी जनसभा को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में जयंत ने साफ तंज कसा कि आज से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को नींद नहीं आएगी. उन्होंने किसान घाट पर हुए कार्यक्रम का भी जिक्र किया.