Wednesday, 27 November 2024

Sahara Refund Deficiency Communicated Status: सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने वाले को आ रहा डिफिसिएन्सी स्टेटस, जानें इसका मतलब और क्या उठाना होगा कदम

अगर आप भी सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड के लिए आवेदन किए हैं तो आपको भी इस खबर पर ध्यान देने की जरूरत है। बता दें कि आवेदन करने वालों को एक स्टेटस मैसेज आ रहा है और हर आवेदन करने वालों को इस बारे में जानना बेहद जरूरी है।

Sahara Refund Deficiency Communicated Status: सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने वाले को आ रहा डिफिसिएन्सी स्टेटस, जानें इसका मतलब और क्या उठाना होगा कदम

Sahara Refund Deficiency Communicated Status: अगर आप भी सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड के लिए आवेदन किया है तो यह खबर आपके लिए है। हाल में जिन लोगों ने आवेदन किया है उन्हें “सहारा रिफंड डिफिसिएन्सी कम्युनिकेटेड स्टेटस” (Sahara Refund Deficiency Communicated Status) दिखाई दे रहा है। ऐसे में यह डिफिसिएन्सी स्टेटस क्या है और आवेदन करने वालों को इस पर क्यों ध्यान देना चाहिए, आइए आज के इस लेख में हम इसे जान लेते हैं।

दरअसल, जिन लोगों के आवेदन में कुछ कमी पाई गई है, उन्हें सहारा रिफंड पोर्टल द्वारा यह डिफिसिएन्सी स्टेटस भेजा जा रहा है और उनसे आवेदन में किए गए भूल को सुधारने की बात कही जा रही है। ऐसे में किन किन-किन कमियों के कारण लोगों को यह स्टेटस मिल रहा है और इसे कैसे चेक किया जाएगा, आइए जान लेते हैं।

इन कारणों के चलते दिखा रहा है आपको डिफिसिएन्सी स्टेटस

बता दें कि जिन लोगों को यह डिफिसिएन्सी स्टेटस दिख रहा है, उनके आवेदन में यह कमी हो सकती है। अगर आपका आवेदन पत्र सही से नहीं भरा होगा तो इस हालत में आपको यह डिफिसिएन्सी स्टेटस दिख सकता है। यही नहीं अगर आप अपने दावे में अपर्याप्त या गैर-जरूरी दस्तावेज अपलोड नहीं किए गए होंगे तो भी आपको यह स्टेटस दिख सकता है।

इन सब के अलावा दस्तावेजों को भी सही तरीके से अपलोड नहीं करने पर आपको यह एरर दिख सकता है। जानने वाले यह कहते है कि आवेदन पत्र को व्याकरणिक शुद्धता के साथ नहीं भरने पर भी यह स्टेटस दिख सकता है। ऐसे में आपके आवेदन में भी यह एरर दिख रहा है कि नहीं, आइए जान लेते हैं कि उसे कैसे चेक करें।

ऐसे करें डिफिसिएन्सी स्टेटस को चेक

अगर आपको भी पता करना है कि आपके आवेदन की स्थिति क्या है और कही आपको भी नहीं यह एरर आया है तो इस हालत में आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप्स 1. इसके लिए सबसे पहले आपको सहारा रिफंड पोर्टल (https://mocrefund.crcs.gov.in) पर जाना होगा।
स्टेप्स 2. और फिर “जमाकर्ता लॉगिन” पर क्लिक कर लॉगइन करना होगा।
स्टेप्स 3. फिर आपसे आपका आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा।
स्टेप्स 4. निजी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको “संपष्ट करें” पर क्लिक करना होगा।
स्टेप्स 5. इसके बाद आपका आवेदन आपके सामने आ जाएगा, आप इसे सही से चेक कर लें।
स्टेप्स 6. आवेदन में कुछ कमी होने पर आपको “सहारा रिफंड डिफिसिएन्सी कम्युनिकेटेड स्टेटस” दिखाई देगा।
स्टेप्स 7. ऐसे में इस स्थिति पर जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी जिसमें आपकी कमी की जानकारी दी जाएगी।
स्टेप्स 8. अंत में अपने कमी को ठीक करने के बाद आपको “संपादित करें या सुधार करें” वाले विकल्प का उपयोग करना होगा और अपने आवेदन को फिर से सबमिट करना होगा।

Related Post