Saturday, 11 January 2025

UP STF ने पकड़े PM आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सदस्य

UP News : केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना का गरीब लोग खूब फायदा उठा रहे हैं।…

UP STF ने पकड़े PM आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सदस्य

UP News : केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना का गरीब लोग खूब फायदा उठा रहे हैं। इस योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण गरीब सरकार से मदद लेकर अपना आशियाना बना रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर ठग गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं। यूपी की औद्योगिक राजधानी कानपुर में यूपी एसटीएफ (UP STF)  की टीम ने पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

UP News in hindi

यूपी STF की टीम ने गिरोह के 4 सदस्यों को कानपुर के सचेंदी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलवाने के नाम पर रकम ठगते थे। पकड़े गए आरोपी फर्जी मोबाइल नंबरों से कॉल कर पीएम आवास योजना के तहत लाभ दिलाने झांसा देते थे और Google pay तथा Paytm से सीधे अपने खाते में रकम लेते थे।

कई दिनों से मिल रहा था गैंग का इनपुट

एसटीएफ के मुताबिक, पीएम आवास योजना के नाम पर लोगों को ठगने वाला यह गैंग बीते कई सालों से सक्रिय था। गैंग के सदस्य टेली कॉलिंग के जरिए लोगों को झांसे में लेकर अपना निशाना बनाते थे। पुलिस को कई दिनों से गैंग का इनपुट मिल रहा था। टीम प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर से मिले इनपुट के आधार पर कानपुर में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ठगी करने वाले इन चारों लोगों को थाना सचेंडी के कंधा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है चारों युवक इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं।

टेली कॉलिंग के जरिए ठगते थे लोगों को

पकड़े गए अपराधी बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को ठगा करते थे यह एक गैंग बनाकर टेली कॉलिंग के जरिए लोगों के आधार कार्ड नंबर से डिटेल लेकर उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिलाने का लालच दिया करते थे। पीएम आवास दिलाने के नाम पर यह शातिर ठग एक शख्स से 20 से लेकर 50 हजार रूपये तक ठग लेते थे यह लोगों से ऑनलाइन रकम मंगाया करते थे यह गैंग रोजाना 10 से 15 लोगों को अपना शिकार बनाता था। पुलिस ने चारों अपराधियों को जेल भेजा है।

क्या है प्लान B, कैसे बाहर निकलेंगे सुरंग में फंसे 41 मजदूर ?

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post