Thursday, 14 November 2024

बुलंदशहर पुलिस की बड़ी कारवाई ,46 धार्मिक स्थलो से अवैध लाउडस्पीकर उतरवाए, आवाज़ कम कराई

पुलिस ने अवैध लाउडस्पीकर उतरवाए, निर्धारित मानक से अधिक आवाज़ को कराया गया कम

बुलंदशहर पुलिस की बड़ी कारवाई ,46 धार्मिक स्थलो से अवैध लाउडस्पीकर उतरवाए, आवाज़ कम कराई

Bulandshahar News : बुलंदशहर में धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकरों को उतारने का अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत बुलंदशहर पुलिस ने अवैध रूप से लगे हुए या फिर निर्धारित मानक से अधिक आवाज़ में लगे लाउडस्पीकरों पर उतारने की कार्रवाई की है। बुलंदशहर में कुल 9 स्थानों पर लाउडस्पीकर उतारे गए हैं जबकि 37 स्थानों पर उनकी आवाज़ को कम किया गया है।

अवैध और नियमों के अनुसार ना चलने वाले लाउडस्पीकरों पर कार्यवाही

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर को उतारने की कार्रवाई की गई है। निर्धारित मानक से अधिक आवाज़ में लगे लाउडस्पीकरों की आवाज़ को कम कराया गया है। जनपद में एक बार पहले भी ऐसा ही अभियान चलाया जा चुका है। अब फिर से इस अभियान के तहत अवैध लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। दरअसल जनपद में कुछ लाउडस्पीकर अवैध तरीक़े से लगे हुए थे तो कुछ निर्धारित मानक से अधिक आवाज़ में चल रहे थे उन्हीं पर कार्रवाई की गई है। प्रदेश सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर लाउडस्पीकर उतरवाने के निर्देश दिए थे इसी क्रम में कार्रवाई की गई है। शासन के निर्देशानुसार सोमवार को लाउडस्पीकरों के ख़िलाफ़ विशेष अभियान चलाया गया।

अवैध लाउडस्पीकरों पर हुई कार्यवाही

बुलंदशहर जनपद में विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से लगे और निर्धारित मानक से अधिक आवाज़ में चलने वाले लाउडस्पीकर पर कार्रवाई की गई है। 37 लाउडस्पीकरों की मानक के अनुसार आवाज़ कम कराई गई है, 9 लाउडस्पीकरों को उतारा है। बुलंदशहर पुलिस ने आम लोगों को लाउडस्पीकर या अन्य किसी ऐसे ध्वनि यंत्र की आवाज़ कम करने और निर्धारित मानक के अनुसार उसे इस्तेमाल करने और बिना अनुमति उसे न लगाने की हिदायत दी। उत्तर प्रदेश में और जनपद बुलंदशहर में शासन के निर्देशानुसार पहले भी ऐसा अभियान चलाया जा चुका है।

बड़ी खबर : नोएडा से गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी आतंकी के शूटरों के पनाहगार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post