Monday, 27 January 2025

फ्लैट बेचने के नाम पर हुई ठगी, पीडित से लूटे 15 लाख

Greater Noida Flat Scam News : दिल्ली-NCR में दिन पर दिन लूट और गुंडा- गर्दी के मामले बढ़ते ही जा…

फ्लैट बेचने के नाम पर हुई ठगी, पीडित से लूटे 15 लाख

Greater Noida Flat Scam News : दिल्ली-NCR में दिन पर दिन लूट और गुंडा- गर्दी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। जिसको लेकर आए दिन पुलिस के पास मामले दर्ज हो रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी पुलिस की तरफ से बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। वहीं इसी कडी में फ्लैट बेचने के नाम पर जलसाजों ने एक व्यक्ति से 15 लाख रुपए हड़प लिए। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी। जिसके खिलाफ पीडि़त ने थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज कराया है।

पैसे लेकर नहीं किया फ्लैट ट्रांसफर

इस बारे में जानकारी देते हुए सेक्टर-168 गोल्डन पाम निवासी ऋषिकांत ने बताया कि एक्सप्रेस पार्क व्यू सोसाइटी में रहने वाले योगेश कुमार से उनके फ्लैट खरीदने का सौदा हुआ था। उन्होंने आरटीजीएस के माध्यम से अलग-अलग तारीखों में योगेश कुमार को 15 लख रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। पैसे लेने के बाद योगेश कुमार ने फ्लैट को उनके नाम ट्रांसफर करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो योगेश कुमार ने उसे एक चेक दे दिया जो बाउंस हो गया। इसके बाद उन्होंने जब योगेश कुमार से बातचीत की तो आरोपी ने पैसे मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस घटना के बाद पीडि़त ने इस मामले को लेकर थाने में एफआईआर करने के लिए गया। शिकायत पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पैसे देने के बहाने बुलाया घर फिर की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post