Monday, 20 January 2025

Maruti WagonR पर बंपर छूट, 5 लाख से भी कम में खरीद लेंगे

Maruti WagonR:  देश की नबंर-1 कार मारुति वैगनआर को लेकर एक बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने फरवरी 2024 में इस…

Maruti WagonR पर बंपर छूट, 5 लाख से भी कम में खरीद लेंगे

Maruti WagonR:  देश की नबंर-1 कार मारुति वैगनआर को लेकर एक बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने फरवरी 2024 में इस सस्ती हैचबैक को लेकर दमदार डिस्काउंट निकाला है। दरअसल मारुती ने 61,000 रुपये तक ऑफर्स निकला है। जिसे सुनकर उन लोगों को फायदा हो सकता है, जो इसे खरीदने का प्लान बना रहे थे। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। यानी 5.54 लाख रुपये की इस किफायती कार को डिस्काउंट के साथ 5 लाख से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि इन ऑफर्स में 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह 29 फरवरी 2024 तक वैलिड रहेगा।

मारुति सुजुकी वैगनआर की खसियात

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर की सबसे बड़ी खसियात है कि इसमें आपको नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है।

34 से ज्यादा माइलेज

मौजूदा वैगनआर अपनी तीसरी पीढ़ी पार पहुंच चुकी है, जिसे मारुति सुजुकी के नए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कार के साथ 1.0- लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी ने सीएनजी इंजन के साथ भी कार लॉन्च की है जो 1 किग्रा सीएनजी में 34.05 किमी तक माइलेज देती है। वहीं इस कंपनी ने पेट्रोल इंजन के साथ भी ग्राहको को जोरदार माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस देना जारी रखा है।

Maruti WagonR

कम दाम में पैसा वसूल फीचर्स

आज इस पैसा वसूल कार की शुरूआती एक्सशोरुम की कीमत 5.54 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 7.42 लाख तक जाती है। इस कीमत पर मारुती ने नई वैगनआर को वो तमाम बेसिक फीचर्स दिए हैं जो उसके ड्राइविंग का बेहतर एक्सपीरियंस कराती है। बता दें कंपनी जल्द ही Maruti WagonR  के साथ नया फ्लेक्स फ्यूल इंजन देने वाली है। जिसका प्रोटोटाइप कुछ समय पहले ही शोकेस किया गया है। फ्लेक्स फ्यूल का मतलब इस कार को पेट्रोल और इथेनॉल दोनों स चलाया जा सकता है। इसके अलावा यह कार हाइड्रोजन फ्यूल से भी चलेगी। Maruti WagonR

Alert: जून में बंद हो जाएगा Google Pay, उससे पहले कर ले ये काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Related Post