Wednesday, 27 November 2024

हजारों करोड़ के जीएसटी घोटाले का फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। फर्जी फर्म के जरिए कई हजारों करोड़ रुपए का घोटाला करने के मामले में…

हजारों करोड़ के जीएसटी घोटाले का फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। फर्जी फर्म के जरिए कई हजारों करोड़ रुपए का घोटाला करने के मामले में पिछले कई महीने से फरार चल रहे आरोपी को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरार चलने के कारण आरोपी पर 25000 रूपये का ईनाम भी घोषित था।

 

एडीसीपी (ADCP) ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर विकास डबास पुत्र रविंद्र डबास निवासी मुबारकपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया। विकास डबास फर्जी फॉर्म जीएसटी घोटाले में शामिल था। आरोपी के अन्य साथियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था इस मामले में विकास डबास पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। फरार चलने के कारण डीसीपी नोएडा जोन द्वारा उसे पर 25000 रूपये का इनाम घोषित था।

Noida News :

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी व उसके साथी पिछले 5 वर्षों से फर्जी फॉर्म जीएसटी (GST) नंबर सहित तैयार कर फर्जी बिलों का उपयोग करने के बाद जीएसटी रिफंड लेकर सरकार को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगा चुके हैं। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। विकास डबास तभी से फरार चल रहा था।

कलयुगी माँ ने नवजात को कूढ़े के ढ़ेर पर फेंका, मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post