Saturday, 16 November 2024

Naagin 6: नागिन 6 क्यों होगा फ्लॉप?, जाने इसके पीछे की वजह

कलर्स (Colors Tv) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) फिर एक बार टीवी पर सबसे ज्‍यादा मशहूर हुए सुपरहिट फैंटेसी-फिक्‍शन फ्रैंचाइज ‘नागिन’ सीजन…

Naagin 6: नागिन 6 क्यों होगा फ्लॉप?, जाने इसके पीछे की वजह

कलर्स (Colors Tv) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) फिर एक बार टीवी पर सबसे ज्‍यादा मशहूर हुए सुपरहिट फैंटेसी-फिक्‍शन फ्रैंचाइज ‘नागिन’ सीजन 6 (Naagin 6) दर्शकों के बीच आ रहा है । इस नए सीजन में नागरानी यानी ‘सर्वश्रेष्‍ठ नागिन’ इस शो के इतिहास में अपने सबसे ताकतवर दुश्‍मन से लड़ने के लिए सारी हदें पार कर देंगी। यह ‘सर्वश्रेष्‍ठ नागिन’ दुनिया पर मंडरा रहे एक खतरे से लड़ती हुई नजर आएंगी क्योंकि वो मानवता के लिए संकट बन सकता है। तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ इस सीरियल में कई जाने-माने कलाकार नजर आने वाले हैं। बता दें ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी एकता कपूर का ये सुपरनैचुरल ड्रामा फ्लॉप हो जाएगा। आईये जानते हैं कि कौन सी वो बातें हैं जो यह शो टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाएगा?

शो में वायरस लाने की क्या जरूरत है?
इस बात में कोई दो राय नहीं कि दर्शक इस बात से बेहद नाराज हैं कि इस बार नागिन 6 (Naagin 6) की कहानी एक खतरनाक वायरस के इर्द-गिर्द घूम रही है। जब से इस शो के प्रोमो में यह बात सामने आई है, तब से ही दर्शकों ने अलग-अलग तरह के मिथ्य बना लिए हैं। दर्शकों का कहना है कि इस बार का नागिन 6(Naagin 6) पूरा मजाक पर आधारित है। कई दर्शकों ने तो यह तक कह दिया है कि मेकर्स को नागिन जैसे शो में वायरस लाने की क्या जरूरत है? ऐसे में कई लोगों ने पहले ही अंदाजा लगा लिए हैं कि इस बार के नागिन 6(Naagin 6) के फ्लॉप होने का सबसे बड़ा कारण शो की स्क्रिप्ट हो सकती है।

ऑडियंस को नही पसंद आई स्टारकास्ट
गौरतलब है कि दर्शकों को अब अनुपमा जैसे सीरियल्स की कहानियां पसंद आ रही हैं सिर्फ यही नहीं आजकल इमली और गुम है किसी के प्यार जैसे शोज काफी टीआरपी बटोर रहे हैं। इसकी वजह कहीं ना कहीं इन सीरियल्स की कहानी है जो कि लोगों की आम जिंदगी से जुड़ी हुई है, लेकिन इस बार नागिन 6(Naagin 6) की स्क्रिप्ट बिल्कुल हटकर है। वहीं दूसरी तरफ दर्शकों को इस बार जो कास्ट नागिन 6 (Naagin 6) में लांच की गई है वह भी पसंद नहीं आई है। फैंस तेजस्वी- सिम्बा की जोड़ी को एक साथ देखने को तैयार नहीं हुए हैं। लोगों का कहना है कि तेजस्वी प्रकाश और सिम्बा नागपाल की जोड़ी लोगों को खुश नहीं कर पाएगी।

हद से ज्यादा है VFX का इस्तेमाल
यह बात तो सभी जानते हैं कि नागिन के अब तक के जितने भी सीजन आए हैं। उनमें एकता कपूर (Ekta Kapoor)भर-भर के स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल करवाती आई हैं। लेकिन इस बार जो प्रोमो रिलीज किया गया है। उसमें कुछ ज्यादा ही इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से स्क्रीन काफी भद्दी लग रही है।

Read Also: Shaktiman Movie Teaser: जल्द बड़े पर्दे पर दिखेगा शक्तिमान का आइकॉनिक किरदार, इसका टीजर हुआ जारी

Related Post